नई दिल्ली : भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच शनिवार (7 जनवरी) को राजकोट के खंडेरी स्टेडियम में शाम सात बजे खेला जाएगा. भारतीय टीम मैच से एक दिन पहले शुक्रवार को राजकोट (Rajkot) पहुंचेगी जहां उसका भव्य स्वागत किया जाएगा. टीम इंडिया (Team India) को शहर के सयाजी होटल में ठहराया जाएगा. टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए सड़कों पर पोस्टर लगा दिए गए हैं.
टीम में जोश भरने के लिए नारे भी लिखे गए हैं. इसके अलावा होटल में टीम के खिलाड़ियों के पोस्टर लगाए गए हैं. टीम यहां छह जनवरी को दोपहर करीब एक बजे पहुंचेगी. दुनिया में कोरोना के नये वेरिएंट को देखते हुए होटल में कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाएगा. होटल स्टाफ का कोरोना टेस्ट होगा और उनसे कोरोना रिपोर्ट ली जाएगी.
वहीं टीम इंडिया के ठहरने के लिए खिलाड़ियों के कमरे भी सजाए गए हैं. सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मैच की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. पिच तैयार करने का काम तेज कर दिया गया है. मैच को देखने के लिए ऑनलाइन टिकटों की बिक्री भी शुरू कर दी गई है.