दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC World Cup 2023 के लिए टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, तो विदेशी टीम से जुड़ा ये भारतीय खिलाड़ी - केंट क्रिकेट क्लब

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के लिए घोषित 15 सदस्यीय टीम इंडिया में जगह न मिलने पर स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल काउंटी चैंपियनशिप में खेलते हुए नजर आएंगे. चहल ने केंट काउंटी क्लब के साथ करार किया है.

yuzvendra chahal
युजवेंद्र चहल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 7, 2023, 6:59 AM IST

नई दिल्ली : टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को एशिया कप और वनडे विश्व कप के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया. ऐसे में चहल ने बड़ा कदम उठाते हुए विदेशी लीग में खेलने का फैसला लिया है. चहल मशहूर क्लब केंट काउंटी की ओर से तीन फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए दिखेंगे.

मौजूदा सीजन में केंट के लिए खेलने वाले चहल दूसरे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं. इससे पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने जून और जुलाई में काउंटी चैंपियनशिप प्रतियोगिता में क्लब के लिए खेला था, जिसमें उन्होंने आठ पारियों में 13 विकेट लिए थे.

डिवीजन वन तालिका में नौवें स्थान पर मौजूद चहल ने क्लब द्वारा जारी एक बयान में कहा, 'इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में खेलना मेरे लिए एक रोमांचक चुनौती है और मैं इसका बहुत इंतजार कर रहा हूं'.

चहल ने 33 प्रथम श्रेणी मैचों में 87 विकेट लिए हैं. लेकिन, उन्होंने कभी भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है. उन्होंने 72 एकदिवसीय मैचों में 27.13 की औसत से 121 विकेट लिए. जबकि, 80 टी20 में 8.19 की इकॉनमी रेट के साथ 96 विकेट भी लिए हैं.

चहल ने रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में हरियाणा के लिए दो मैच खेले, जिसमें 92.33 की औसत से तीन विकेट लिए.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details