साउथैम्पटन: लंदन के साउथैम्पटन में आईसीसी द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित टेस्ट ट्रॉफी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का पहला दिन क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ा रोमांचक दिन होना चाहिए था लेकिन दर्शोकों के साथ ही बारिश भी शायद इस मुकाबले को मिस नहीं करना चाहती थी इसलिए पहले बारिश के कारण पड़ी खलल के चलते टॉस भी न हो सका.
जिसके बाद अब अगले दिन टॉस की प्रक्रिया शुरू की गई है जिसमें फिलहाल न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने बाजी मारते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.