नई दिल्ली :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जून के महीने में खेला जाएगा, लेकिन भारतीय टीम को इंग्लैंड में जीत दिलाने के लिए बल्लेबाजों को जरूरत से ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता पड़ेगी. गेंदबाजों का प्रदर्शन आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 तक के आंकड़ों में बल्लेबाजों से बेहतर है. आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों में एक भी भारतीय बल्लेबाज शामिल नहीं है. जबकि टॉप 10 गेंदबाजों में 2 गेंदबाज शामिल हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए आखिरी टेस्ट मैच का कोई नतीजा नहीं निकला, लेकिन न्यूजीलैंड की श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने का टिकट पक्का कर लिया. अहमदाबाद में खेले गए मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की और दोनों टीमों की ओर से दो-दो शतक भी बने. लगभग 2 साल बाद कोहली के बैट से टेस्ट मैच में शतक निकला. उन्होंने 186 रनों की पारी खेल कर टीम प्रबंधन को राहत की सांस दी है.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बल्लेबाज
अगर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के साल 2221-23 के बीच के बल्लेबाजों व गेंदबाजों के आंकड़ों को देखेंगे तो पता चलेगा कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप 20 बल्लेबाजों में केवल 2 भारतीय बल्लेबाज निचली पायदान पर काबिज हैं. 18वें नंबर पर चेतेश्वर पुजारा और 20वें नंबर विराट कोहली का नाम आता है. चेतेश्वर पुजारा ने 16 मैचों में 887 रन बनाएं हैं. वहीं 20वें नंबर विराट कोहली ने 869 रन बना सके हैं. ऊपर के टॉप टेन बल्लेबाजों में एक भी भारतीय बल्लेबाज शामिल नहीं है. इन आंकड़ों में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट 22 मैचों की 40 पारियों में 1915 रन बनाकर सर्वोच्च स्थान पर काबिज हैं, जबकि दूसरे स्थान पर आस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा मौजूद हैं. उस्मान ख्वाजा ने 16 मैचों की 28 पारियों में 1608 रन बनाए हैं .