नई दिल्ली : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. ट्रॉफी का तीसरा मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में भारत को 9 विकेट से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का टिकट कटवा लिया है. वहीं, भारत को चैंपियनशिप में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के साथ अपना आखिर टेस्ट मैच जीतना होगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतिम टेस्ट मैच 9-13 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन ( Nathan Lyon ) सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने सबसे ज्यादा 136 विकेट लिये हैं. उनके बाद रविचंद्रन अश्विन ( Ravichandran Ashwin ) 124 विकेट लेकर दूसरे सफल गेंदबाज रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 123 विकेट झटक कर तीसरे स्थान पर हैं.