दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

World Cup 2023: भारतीय खिलाड़ियों ने विश्व कप में किया है कमाल, जानें रोहित और सचिन के बाद कौन है इस लिस्ट में शुमार - Virat Kohli

वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय प्लेयर्स शानदार परफॉर्म कर रहे हैं. विश्व कप के इतिहास को उठाकर देखा जाए तो भारत के खिलाड़ी हर विश्व कप में चमके हैं. उन्होंने मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर सबसे ज्यादा बार अपने नाम प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड किया है. तो आइए जानते हैं किस भारतीय खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड पर अपना कब्जा किया है.

Sachin Tendulkar and Rohit Sharma
रोहित और सचिन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 16, 2023, 4:03 PM IST

नई दिल्ली :भारत की मेजबानी आईसीसी वनडे विश्व कप का धमाकेदार आयोजन किया जा रहा है. विश्व कप 2023 के अब तक कुल 13 मैच खेले जा चुके हैं. इस दौरान कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने बल्ले और गेंद से धमाल मचाया है. इन खिलाड़ियों को अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया है. भारतीय टीम ने विश्व कप 2023 में अब तक 3 मैच खेले हैं और तीनों में जीत हासिल की है. आज हम आपको वनडे विश्व कप इतिहास के उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने वाले हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच (M.O.M) का अवॉर्ड अपने नाम किया हैं.

सचिन और रोहित में है टक्कर
भारत के लिए पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ दे मैच का खिताब अपने नाम किया है. उन्होंने 9 बार इस अवॉर्ड को अपने नाम किया है. सचिन के अलावा दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का नाम दर्ज हैं. रोहित ने इस अवॉर्ड पर 6 बार कब्जा किया है. वनडे विश्व कप के इतिहास में युवराज सिंह और सौरव गांगुली 4-4 जबकि शिखर धवन और कपिल देव 3-3 बार इस अवॉर्ड पर कब्जा जमा चुके हैं.

विराट और बुमराह के पास भी है मौका
वनडे विश्व कप में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह ने भी 2-2 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड हासिल किया है. अब विश्व कप 2023 के बाकी बचे मैचों में रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के पास मौका होगा कि वो ज्यादा ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड जीतकर लिस्ट में टॉप पर अपना नाम दर्ज करवा सकें. भारत की टीम ने अपने 3 मैच खेल लिए हैं अगर इंडिया सेमीफाइनल या फाइनल खेलती है तो कम से कम वो 7-8 मैच और खेलने वाली है.

ये खबर भी पढ़ें :World Cup 2023: 13 मैचों के बाद क्या है प्वाइंट्स टेबल का हाल, जानिए सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ियों का नाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details