लखनऊ :राजधानी के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच विश्वकप का महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाएगा. करो या मरो वाले इस मैच में जो भी टीम हारेगी, उसका सेमीफाइनल में पहुंचना बहुत मुश्किल होगा. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका दोनों ही अपने पहले दो मुकाबले हार चुकी है, ऐसे में दोनों टीमें इकाना स्टेडियम में तीसरे मुकाबले को लेकर कड़ी मशक्कत कर रहीं हैं.
श्रीलंकाई टीम को खलेगी दाशुन शनाका की कमी :पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के लिए मौजूदा विश्वकप अच्छा नहीं रहा है. टीम के पास अपेक्षाकृत कमजोर श्रीलंका के खिलाफ जीत के साथ वापसी का सुनहरा मौका होगा. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की तर्ज पर अपने दोनों मुकाबले गंवाने वाली श्रीलंकाई टीम को अपने कप्तान दाशुन शनाका की कमी खलेगी. वह पाकिस्तान के खिलाफ बीते 10 अक्टूबर को हुए मैच में चोटिल हो गए थे. ऐसे में नए कप्तान कुसल मेंडिस के सामने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करना बड़ी चुनौती होगी. मुकाबले के बाद इतना तो तय है कि यहां जीत दर्ज करने वाली टीम अंक तालिका में खाता खोलेगी.
गलतियों से सबक लेने का प्रयास करेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम :पहले टीम इंडिया से छह विकेट और फिर दक्षिण अफ्रीका से 134 रनों की बड़ी हार का सामना करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को पिछले मैचों से सबक लेना होगा. पांच बार की विश्व विजेता टीम के खिलड़ियों ने दोनों ही मैचों में गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में बुरा प्रदर्शन किया था. इसके अलावा स्टार बल्लेबाज स्टीव, डेविड वार्नर, ग्लेन मैक्सवेल, लाबुशेन को बल्लेबाजी में बेहतर करना होगा, जबकि गेंदबाजी में कप्तान कमिंस के अलावा स्टार्क, हेजलवुड के साथ जांपा को कमाल करना होगा.
रनों की हो सकती है बारिश :हाल ही में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला इकाना स्टेडियम में खेला गया था, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 311 रन टांग दिए थे. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि काली मिट्टी वाली पिच नंबर पांच पर सोमवार को होने वाले मुकाबले में रनों की बारिश होगी. अब तक लखनऊ के इस मैदान में कुल 10 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से तीन बार पहले बल्लेबाजी और सात बार दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की. आंकड़े देखकर तो यही लगता है कि जो कप्तान टॉस जीतेगा वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेगा.