दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

करो या मरो वाले मैच के लिए पसीना बहा रही श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की टीम, लखनऊ में होगा अहम मुकाबला - क्रिकेट विश्वकप 2023

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Australia cricket match) अभी तक विश्वकप में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई है. दोनों टीमों के लिए सोमवार का दिन काफी अहम माना जा रहा है.

Sri Lanka Australia cricket match
Sri Lanka Australia cricket match

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 15, 2023, 6:18 PM IST

Updated : Oct 15, 2023, 6:33 PM IST

लखनऊ :राजधानी के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच विश्वकप का महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाएगा. करो या मरो वाले इस मैच में जो भी टीम हारेगी, उसका सेमीफाइनल में पहुंचना बहुत मुश्किल होगा. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका दोनों ही अपने पहले दो मुकाबले हार चुकी है, ऐसे में दोनों टीमें इकाना स्टेडियम में तीसरे मुकाबले को लेकर कड़ी मशक्कत कर रहीं हैं.

दोनों टीमों कड़ी मशक्कत कर रहीं हैं.

श्रीलंकाई टीम को खलेगी दाशुन शनाका की कमी :पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के लिए मौजूदा विश्वकप अच्छा नहीं रहा है. टीम के पास अपेक्षाकृत कमजोर श्रीलंका के खिलाफ जीत के साथ वापसी का सुनहरा मौका होगा. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की तर्ज पर अपने दोनों मुकाबले गंवाने वाली श्रीलंकाई टीम को अपने कप्तान दाशुन शनाका की कमी खलेगी. वह पाकिस्तान के खिलाफ बीते 10 अक्टूबर को हुए मैच में चोटिल हो गए थे. ऐसे में नए कप्तान कुसल मेंडिस के सामने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करना बड़ी चुनौती होगी. मुकाबले के बाद इतना तो तय है कि यहां जीत दर्ज करने वाली टीम अंक तालिका में खाता खोलेगी.

दोनों टीमें अभी तक जीत का खाता नहीं खोल पाईं हैं.
सोमवार को दोनों टीमों की भिड़ंत होगी.



गलतियों से सबक लेने का प्रयास करेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम :पहले टीम इंडिया से छह विकेट और फिर दक्षिण अफ्रीका से 134 रनों की बड़ी हार का सामना करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को पिछले मैचों से सबक लेना होगा. पांच बार की विश्व विजेता टीम के खिलड़ियों ने दोनों ही मैचों में गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में बुरा प्रदर्शन किया था. इसके अलावा स्टार बल्लेबाज स्टीव, डेविड वार्नर, ग्लेन मैक्सवेल, लाबुशेन को बल्लेबाजी में बेहतर करना होगा, जबकि गेंदबाजी में कप्तान कमिंस के अलावा स्टार्क, हेजलवुड के साथ जांपा को कमाल करना होगा.

दोनों टीमों की निगाह जीत पर है.

रनों की हो सकती है बारिश :हाल ही में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला इकाना स्टेडियम में खेला गया था, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 311 रन टांग दिए थे. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि काली मिट्टी वाली पिच नंबर पांच पर सोमवार को होने वाले मुकाबले में रनों की बारिश होगी. अब तक लखनऊ के इस मैदान में कुल 10 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से तीन बार पहले बल्लेबाजी और सात बार दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की. आंकड़े देखकर तो यही लगता है कि जो कप्तान टॉस जीतेगा वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेगा.

दोनों टीमों का प्रदर्शन अभी तक अच्छा नहीं रहा है.

ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल खिलाड़ी :पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव
स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, मिचेल मार्श, सीन एबट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क.

इकाना स्टेडियम में दोनों टीमों में भिड़ंत होगी.

श्रीलंका की टीम में शामिल खिलाड़ी :कुसल मेंडिस (कप्तान), चरिथ असलंका, डिमुथ करुणारत्ने, पाथुम
निसंका, सदीर समरविक्रमा, चमीका करुणारत्ने, धनंजय डि सिल्वा, डुनिथ वेल्लालागे, दुशन हेमंथा, कुसल परेरा, दिलशन मदुशंका, कसुन रजिथा, लाहिरू कुमारा, महीश तीक्षणा और मथीशा पथिराना.

यह भी पढ़ें :पाकिस्तान पर फतह हासिल कर टीम इंडिया अगले मैच के लिए पुणे के लिए हुई रवाना, जानिए किससे होगी अगली भिड़ंत?

श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका हुए विश्व कप से बाहर तो टीम में हुई इस धाकड़ ऑलराउंडर की एंट्री

Last Updated : Oct 15, 2023, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details