नई दिल्ली: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. ताज रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभमन गिल आज अहमदाबाद के लिए चेन्नई से उड़ान भरेंगे. गिल डेंगू से पीड़ित हैं. उनका इलाज चल रहा है और वो इसके लिए चेन्नई में ही रुके हुए थे वो दिल्ली टीम इंडिया के साथ नहीं आए. गिल की अचानक तबीयत खराब होने पर मंगलवार को उन्हें चेन्नई स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां से इलाज के बाद गिल को छुट्टी देकर होटल सिफ्ट कर दिया गया था.
World Cup 2023: शुभमन गिल आज भरेंगे अहमदाबाद के लिए उड़ान, बीसीसीआई की निगरानी में होगा आगे का इलाज - ind vs afg
शुभमन गिल इन दिनों बीमार चल रहे हैं. उन्हें डेंगू हुआ है जिसके कारण वो टीम इंडिया के साथ ट्रैवलिंग नहीं कर रहे हैं. वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले बुखार से पीड़ित हो गए थे. इसके बाद उनकी हालत और खराब हुई और टीम उनको चेन्नई छोड़कर दिल्ली अपना अगला मैच खेलने के लिए आ गई. आज टी इंडिया विश्व कप का अपना दूसरा मैच अफगानिस्तान के साथ दिल्ली में खेलने वाली है.
Published : Oct 11, 2023, 10:17 AM IST
|Updated : Oct 11, 2023, 2:45 PM IST
अब खबरें सामने आ रहीं हैं कि आज शुभमन गिल चेन्नई से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरने वाले हैं. अब गिल के आगे का इलाज बीसीसीआई की निगरानी में किया जाएगा. आज यानि 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होने वाला है. इसके बाद टीम इंडिया इस विश्व कप का अपना तीसरा मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलने वाली है, जिसके चलते गिल टीम से अहमदाबाद में ठीक होने के बाद जुड़ सकते हैं.
आपको बता दें कि शुभमन गिल, जो बुखार से पीड़ित हैं. उनका प्लेटलेट्स काउंट एक दम से मंगलवार को कम हुए जिसके कारण उन्हें भर्ती कराया गया था. गिल चेन्नई में के कावेरी अस्पताल में भर्ती थे. उनका प्लेटलेट काउंट 75 हजार हो गया था इसके बाद उनका इलाज किया और प्लेटलेट काउंट 1 लाख से अधिक होने पर उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. गिल वनडे विश्व कप 2023 का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिस कर चुके हैं. वो अफगानिस्तान के साथ होने वाले मैचों को भी मिस करने वाले हैं. गिल पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच को भी मिस कर सकते हैं.