नई दिल्ली: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं. उन्होंने आईसीसी विश्व कप 2023 में अब तक अपने बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 3 मैचों 217 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित 22 चौके और 11 छक्के लगा चुके हैं. रोहित ने अफगानिस्तान के सामने 131 रन की शतकीय पारी खेली थी. इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 86 रन बनाए. उनकी ये दोनों पारियां रन चेज करते समय आई हैं. इन 2 पारियों के साथ रोहित शर्मा वनडे विश्व कप के इतिहास के सबसे सफल रन चेंज करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
रन चेज करने वाले बल्लेबाजों में टॉप पर पहुंचे रोहित
रोहित शर्मा वनडे विश्व कप इतिहास में रनों का पीछा करते हुए सबसे सफल बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने ने रनों का पीछा करते हुए 9 पारियों में 586 रन बनाए हैं. रोहित के अलावा इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम दर्ज हैं. पोंटिंग ने 16 पारियों में 519 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने रिकी पोटिंग को मात देकर रन चेज करते हुए विश्व कप इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजो होने का दर्जा अपने नाम किया है.