नई दिल्ली: भारत की मेजबानी में आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत धमाकेदार रही है. अब तक विश्व कप में कुल 13 मैच खेले जा चुके हैं. विश्व कप 2023 की 10 टीमें और उसके खिलाड़ियों ने लगातार कई कारनामे अब तक कर दिखाए हैं. टीम इंडिया अपने घर में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. भारतीय टीम अपने 3 में से 3 मैच जीतकर टॉप पर बनी हुई है. तो आज हम आपको बताएंगे कि 13 मैचों के बात कौनसी टीम प्वाइंट्स टेबल में किस स्थान पर है. अब तक किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और कौन सा गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट हासिल कर टॉप पर बना हुआ है.
भारत है नंबर 1
वनडे वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में 13 मैच के बाद भारतीय टीम 3 मैचों में 3 जीत के साथ 6 प्वाइंट्स लेकर नंबर 1 पर मौजूद है. भारत के अलावा टॉप 5 टीमों में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम 3 मैचों में 3 जीत के साथ 6 प्वाइंट्स लेकर नंबर 2 पर है. इस समय टीम इंडिया की नेट रनरेट न्यूजीलैंड से बेहतरी है जिसके चलते वो नंबर 1 पर है. लिस्ट में नंबर 3 पर 4 अंकों के साथ साउथ अफ्रीका है और नंबर 4 पर 4 अंकों के साथ पाकिस्तान मौजूद है. टॉप 5 में अंतिम टीम इंग्लैंड है जो 3 मैचों के बाद 2 अंक लेकर नंबर पांच पर बनी हुई है.