दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

World Cup 2023: पाकिस्तान टीम ने चखा गुजराती व्यंजनों का स्वाद, कल अहमदाबाद में भारत के खिलाफ लगाएंगे दहाड़ - Pakistan cricket team tasted Gujarati cuisine

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ मैच से पहले अहमदाबाद में गुजराती व्यंजनों का स्वाद चखते हुए पूरा दिन बिताया है. इस दौरान उन्होंने गुजरात का फेमस खाना खाया और बिरियानी का भी मजा लिया. इस पर मीनाक्षी राव ने एक रिपोर्ट लिखी है जो आपके सामने पेश है. अब पाकिस्तान की टीम शानिवार दोपहर 2 बजे भारत के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेलने वाली है.

Pakistan cricket team
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 13, 2023, 10:59 PM IST

अहमदाबाद (गुजरात) : भारत को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ शानिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेलना है. इस मैच के लिए जब पाकिस्तान की टीम अहमदाबाद पहुंची तो उसने कुछ गुजराती व्यंजनों का सेवन किया. इन व्यजनों को सेवन कर पाकिस्तान की टीम काफी आनंद में नजर आई. इस बडे मैच से पहले अहमदाबाद में टीम को निराशा हो सकती है क्योंकि उसे अपने घरेलू प्रशंसकों का समर्थन नहीं मिलेगा क्योंकि कोई भी वीज़ा आवेदन स्वीकार नहीं किया गया है. इसके चलते पाकिस्तानी फैंस भारत में ये मैच देखने के लिए नहीं आ पाएंगे.

पाकिस्तानी टीम ने गुजराती व्यजनों का लिया स्वाद
पाकिस्तान की टीम ने भारत में अपना अधिकांश समय हैदराबाद में बिताया है. वहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया था. लेकिन वे अन्य टीमों की तुलना में सुरक्षा घेरे में हैं. हैदराबाद में बेशक वे कड़ी सुरक्षा के बीच कुछ समय के लिए जीवीके (GVK) मॉल का दौरा करने में कामयाब रहे और इस सैर के दौरान केवल बिरयानी का ही मजा ले पाए. पाकिस्तान की टीम अभी तक 2 मैचों में 2 जीत के साथ शीर्ष टीमों में मौजूद है.

हैदराबाद के बाद अब पाकिस्तान की टीम ने अहमदाबाद की हयात रीजेंसी में कुछ गुजराती भोजन का स्वाद चखा है. ये भोजन पाकिस्तानी खिलाड़ियों को कापी पसंद आया है. खिलाड़ियों ने खाखरे और जलेबी का सेवन किया. टीम के कुछ खिलाड़ियों ने बिरियानी का भी स्वाद लिया. पाकिस्तान की टीम शनिवार को भारत के साथ होने वाले मैच के एक दिन बाद बेंगलुरु के लिए रवाना होगी. ऐसे में टीम गुजरात के किसी प्रसिध्द स्थल का दौरा भी कर सकती है.

अलग-थलग महसूस कर रही है पाकिस्तान की टीम
इस विश्व कप में पाकिस्तान की टीम खुद को अलग-थलग महसूस कर रही है. पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस को भारत में मैच देखने आने के लिए वीजा नहीं दिया गया है. इसके अलावा 120 पाकिस्तानी पत्रकारों में से आईसीसी ने 65 को वीज़ा की सिफारिश की थी. इनमें से भी केवल 20 को ही वीजा मिल पाया. भारत-पाकिस्तान मैच से पहले अहमदाबाद में केवल एक पाकिस्तानी पत्रकार मैच की पूर्व संध्या पहुंच सका और कुछ अन्य पत्रकार मैच की सुबह पहुंच पाएंगे. टीम अपने समर्थकों के बैगर और मीडिया के अभाव में मैच विश्व कप 2023 खेल रहे हैं. ये टीम के लिए एक अलग एहसास हैं.

ये खबर भी पढ़ें :Cricket World Cup: रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ शुभमन गिल के खेलने को लेकर किया बड़ा खुलासा, अश्विन को लेकर भी दिया इशारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details