अहमदाबाद (गुजरात) : भारत को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ शानिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेलना है. इस मैच के लिए जब पाकिस्तान की टीम अहमदाबाद पहुंची तो उसने कुछ गुजराती व्यंजनों का सेवन किया. इन व्यजनों को सेवन कर पाकिस्तान की टीम काफी आनंद में नजर आई. इस बडे मैच से पहले अहमदाबाद में टीम को निराशा हो सकती है क्योंकि उसे अपने घरेलू प्रशंसकों का समर्थन नहीं मिलेगा क्योंकि कोई भी वीज़ा आवेदन स्वीकार नहीं किया गया है. इसके चलते पाकिस्तानी फैंस भारत में ये मैच देखने के लिए नहीं आ पाएंगे.
पाकिस्तानी टीम ने गुजराती व्यजनों का लिया स्वाद
पाकिस्तान की टीम ने भारत में अपना अधिकांश समय हैदराबाद में बिताया है. वहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया था. लेकिन वे अन्य टीमों की तुलना में सुरक्षा घेरे में हैं. हैदराबाद में बेशक वे कड़ी सुरक्षा के बीच कुछ समय के लिए जीवीके (GVK) मॉल का दौरा करने में कामयाब रहे और इस सैर के दौरान केवल बिरयानी का ही मजा ले पाए. पाकिस्तान की टीम अभी तक 2 मैचों में 2 जीत के साथ शीर्ष टीमों में मौजूद है.