दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Cricket World Cup 2023: केन विलियमसन के अंगूठे में हुआ फैक्चर, जानिए कितने समय के लिए हुए टीम से बाहर - न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ चोट के बाद टीम में वापसी की थी. इस मैच में उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी भी खेली. लेकिन विकेटों के बीच में दौड़ लगाते समय उनके अंगूठे पर गेंद जा लगी और वो मैच से रिटायर्ट हर्ट होकर बाहर हो गए. अब ताजा अपडेट की मानें तो वो अगले महीन तक के लिए विश्व कप से बाहर हो चुके हैं.

Kane Williamson
केन विलियमसन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 14, 2023, 3:18 PM IST

हैदराबाद:आईसीसी विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने शानदार शुरुआत की है. इस टीम ने अपने शुरुआत के तीनों मैच जीत हासिल की है और अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है. इस टीम के फैंस के लिए अब एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल टीम के कप्तान केन विलियमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार को टीम में घुटने की चोट से उभरने के बाद वापसी की थी. उन्होंने वापसी करते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन वो अपने वापसी मैच में फिर से चोटिल हो गए. अब ताजा खबरों की मानें तो विलियमसन विश्व कप 2023 से फिलहाल के लिए बाहर हो गए हैं लेकिन वो टीम के साथ बने रहेंगे. वो अगले महीने ठीक होने के बाद टीम में वापसी कर सकते हैं.

केन विलियमसन चोट के चलते हुए बाहर
बता दें कि केन विलियमसन को आईपीएल 2023 के शुरुआती मैच में चोट लगी थी. इसके बाद विलियमसन की सर्जरी हुई और लंबी रिकवरी के बाद उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए वापसी की थी. उन्होंने विश्व कप 2023 के शुरूआती दो मैच फिटनेस के चलते मिस किए थे. वो इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच से और नीदरलैंड के खिलाफ दूसरे मैच से बाहर रहे थे. इसके बाद उन्होंने तीसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ वापसी करते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इस मैच में जब विलियमसन 107 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के के साथ 78 रन बनाकर खेल रहे थे. तब रन लेते समय उनके अंगूठे पर थ्रो जाकर लगा और वो रिटायर्ट हर्ट होकर मैच से बाहर हो गए.

इसके बाद स्कैन में पता चला कि केन विलियमसन के अंगूठे में फैक्चर हुआ है. इसके चलते वो अब लगभग 1 महीने के लिए टीम से बाहर हो गए हैं. उनके पूल स्टैज के मैचों में शामिल होने की उम्मीद है जिसके चलते वो टीम के साथ जुड़े रहेंगे. उनकी चोट के बाद टीम में टॉम ब्लंडेल को कवर के तौर पर भारत विश्व कप 2023 की टीम में शामिल किया जाएगा. टीम को इस वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी के टीम में वापसी करने की अभी भी उम्मीद हैं. क्योंकि इनकी कप्तानी में टीम ने दो बार विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है.

ये खबर भी पढ़ें :Cricket World Cup: रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ शुभमन गिल के खेलने को लेकर किया बड़ा खुलासा, अश्विन को लेकर भी दिया इशारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details