अहमदाबाद : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा विश्व कप 2023 में बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने पहले अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाया और अब पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली है. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान की टीम को 191 पर ढेर कर दिया. भारत ने रोहित शर्मा की तूफानी पारी की बदौलत 30.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाकर पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटा दी. हिटमैन ने भारतीय पारी की शुरुआत चौके के साथ की उन्होंने पारी की पहली ही गेंद पर शाहीन अफरीदी को बेहतरीन चौका लगा दिया.
पाक के खिलाफ रोहित ने मचाया धमाल
इस मैच में रोहित 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 63 गेंदों में 86 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. इससे पहले उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 84 गेंदों में 131 रनों की आतिशी पारी खेली थी. इस पारी के दौरान भी रोहित ने 14 चौके और 5 छक्के लगाए थे. पाकिस्तान के खिलाफ इस 86 रनों की पारी की बदौलत रोहित वनडे क्रिकेट में दुनियां के तीसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित के नाम वनडे क्रिकेट में 302 छक्के दर्ज हो चुके हैं. इसके अलावा रोहित विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में नंबर 2 पर आ गए हैं. वनडे विश्व कप में रोहित अब तक 69 छक्के लगा चुके हैं.