अहमदाबाद (गुजरात): विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की टीमों ने 2 जीत हासिल कर बराबर अंक अपने नाम किए हुए हैं. पाकिस्तान और भारत की टीम मजबूत नजर आ रही है. श्रीलंका के खिलाफ तेज और आक्रामक पारी खेल मोहम्मद रिजवान ने साबित कर दिया है कि उनके कंधों पर पाकिस्तान की जीत का दारोमदार है. भारत और पाकिस्तान की टीमें दुनियां के सबसे बड़े स्टेडियम में दर्शकों के जोरदार उत्साह के बीच भिड़ने वाली हैं. रोहित शर्मा शनिवार दोपहर को मोटेरा में बाबर आजम से मिलेंगे तो दोनों ही टीमों पर दबाव होगा.
रोहित शर्मा कागजों और धरातल पर बाबर आजम के सामने मजबूत नजर आ रहे हैं. विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का 7-0 का बेहतरीन रिकॉर्ड भी बाबर पर भारी नजर आता है. रोहित जहां अपने घरेलू मैदान पर होगें तो वहीं बाबर को दुनियां की नंबर 1 टीम और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1,32,000 भारतीय प्रशंसक से जंग लड़नी होगी. इस मैदान पर समर्थक भारत के लिए चिल्लाकर अपना समर्थन देते हुए नजर आएंगे. ऐसे में पाकिस्तान पर दर्शकों का अतिरिक्त दबाव भी देखा जा सकेगा.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाने के बाद कहा था कि, टीम इंडिया के पास कई तरह के खिलाड़ी हैं जो विश्व कप 2023 के दौरान विरोधी टीम को मुश्किलों में डाल सकते हैं. टीम इंडिया के पास दुनियां की सर्वश्रेष्ठ बैटिंग लाइन-अप हैं. गेंदबाजी विभाग में भी जसप्रीत बुमराह शुरुआती और डेथ ओवरों में काफी ज्यादा आक्रामकता दिखा रहे हैं और लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. जबकि कुलदीप यादव गेंद को दोनों ओर घुमाते हुए धमाल मचा रहे हैं. फील्डिंग में भी इंडिया की टीम ने लगातार सुधार किया है.
भारत की टीम एक आदर्श टीम होती अगर टीम में शुभमन गिल भी खेलते. गिल अहमदाबाद में टीम के साथ जुड़ चुके हैं और लगभग 1 घंटे नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास भी किया. डेंगू के कारण बीमार होने के चलते ये युवा बल्लेबाज टीम से बाहर हुआ. ये युवा बल्लेबाज पिछले 2 मैचों में प्लेइंग इलेवन में शामिल होता तो टीम और ज्यादा खतरनाक होती. ईशान किशन के साथ शुभमन गिल के बेहतरीन शॉट्स और प्रभावशाली पारियों का कोई मुकाबला नहीं है. गिल ने एशिया कप में भी पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली थी. गिल अपनी बल्लेबाजी को परिस्थितियों के अनुसार ढाल सकते हैं.
मोटेरा की पिच की बात करें तो ये रनों से भरपूर है. इस पिच पर गेंदबाज को अक्सर गर्मी महसूस होती है. पाकिस्तानी कप्तान ने अपने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि, 'इन परिस्थितियों में गेंदबाजों के लिए गलती करने की संभावना बहुत कम है. इस पिच पर ज्यादातर मैच हाई स्कोरिंग रहे हैं ऐसे में मैं बस अपने गेंदबाजों को कहूंगा कि वो सही लाइन और लेंथ पर गेंद डालते रहें'.