नई दिल्ली:आईसीसी विश्व कप 2023 के 12वें मैच में भारत और पाकिस्तान की टक्कर हुई. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर भारत के सामने पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग हर क्षेत्र में बौनी साबित हुई. इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में 191 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत ने 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 30.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 192 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया. भारत की पाकिस्तान पर विश्व कप में ये लगातार 8वीं जीत हैं.
भारत की जीत पर देश के कोने-कोने में मना जश्न
भारत की पाकिस्तान पर इस बेहतरीन जीत के बाद अहमदबाद में जोरदार तरीके से फैंस ने जश्न मनाया. अहमदाबाद के अलावा पूरे भारत में क्रिकेट प्रेमियों मे अपने-अपने अंदाज में पाकिस्तान पर भारत की एकतरफा जीत का जश्न मनाया. भारतीय फैंस के इस जश्न के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. तो आइए जानते हैं कहा पर फैंस ने किस तरह भारत की जीत को सेलिब्रेट किया.
जम्मू-कश्मीर में अनोखे अंदाज में मना जश्न
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की हार के बाद महौल अलग ही देखने के लिए मिला. यहां फैंस ने भारत माता की जय, जय श्री राम, वंदे मातरम, भारत जिंदाबाद के नारे लाकर जीत का जश्न मनाया. इस दौरान फैंस रोहित जिंदाबाद के नारे भी लगाते हुए नजर आए.