दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Cricket world Cup 2023 : भारत ने अफगानिस्तान को हराकर लगातार दूसरी जीत की दर्ज, रोहित शर्मा ने बनाए कई शानदार रिकॉर्ड - रोहित शर्मा

विश्व कप 2023 के अपने दूसरे मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने अफगानिस्तान द्वारा दिए गए 273 रनों के लक्ष्य को मात्र 35 ओवर में हासिल कर लिया. भारत का अगला मैच पाकिस्तान से 14 अक्टूबर को खेला जाएगा.

india Defeat afghanistan 8 wicket
रोहित शर्मा और विराट कोहली-

By IANS

Published : Oct 11, 2023, 10:08 PM IST

नई दिल्ली : कप्तान रोहित शर्मा की 16 चौकों और पांच छक्कों से सजी 131 रन की आतिशी शतकीय पारी की बदौलत भारत ने अफगानिस्तान को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार को विश्व कप मुकाबले में आठ विकेट से रौंद कर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 272 रन बनाये जबकि भारत ने रोहित की कहर बरपाती बल्लेबाजी से लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. भारत ने 35 ओवर में दो विकेट पर 273 रन बनाकर जीत अपने नाम की. अफगानिस्तान को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा.

रोहित ने मात्र 84 गेंदों में 16 चौके और पांच छक्के उड़ाते हुए 131 रन ठोके. रोहित ने अपना तीसरा छक्का मारने के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के उड़ाने का वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. रोहित के अब 556 छक्के हो गए हैं और वह गेल के 553 छक्कों से आगे निकल गए हैं. रोहित ने अपने 50 रन 30 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से पूरे किये जबकि उनका शतक 63 गेंदों में 12 चौकों और चार छक्कों की मदद से बना. रोहित ने 18.4 ओवर में ईशान किशन के साथ 156 रन की ओपनिंग साझेदारी की. रोहित ने फिर विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े.

रोहित की कमाल की पारी का अंत अफगान लेग स्पिनर राशिद खान ने किया. रोहित हवाई स्वीप लगाने की कोशिश में बोल्ड हो गए. रोहित इस बार, गुगली गेंद 90 की गति से चौथे स्टंप पर, रोहित ने बल्ला चलाया लेकिन उसे छकाते हुए गेंद विकेट पर लगी. कोहली दौड़ते हुए रोहित के पास आए और इस अदभुत पारी के लिए उनकी पीठ थपथपाई.

रोहित ने अपना सातवां शतक बनाया और विश्व कप में लीजेंड सचिन तेंदुलकर का छह शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. रोहित का 63 गेंदों में बना शतक विश्व कप में किसी भारतीय का सबसे तेज शतक है। भारतीय कप्तान के आउट होने के वाद विराट ने स्कोरिंग की जिम्मेदारी संभाली और श्रेयस अय्यर के साथ भारत को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया. विराट ने 55 गेंदों में पांच चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. कोहली ने विजयी चौका मारा और 56 गेंदों में छह चौकों की मदद से 55 रन बनाकर नाबाद रहे. श्रेयस अय्यर 23 गेंदों में एक चौके और एक छक्के के सहारे 25 रन बनाकर नाबाद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details