ENG vs SL Match Preview: इंग्लैंड-श्रीलंका में से किसके हाथ लगेगी जीत, जानिए पिच और वेदर रिपोर्ट के साथ मैच की पूरी डिटेल्स - jos buttler
बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के 25वें मैच में इंग्लैंड और श्रीलंका की टक्कर होने वाली है. इस टूर्नामेंट की अब तक की सबसे कमजोर टीमों में से ये टीमें उभर कर सामने आई है. तो आइए इस मैच में पहले सारी डिटेल्स आपको बताते हैं.
बेंगलुरु:आईसीसी विश्व कप 2023 का 25वां मैच आज यानि गुरुवार, 26 अक्टूबर को इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 2 बजे से खेला जाना है. इस मैच में इंग्लैंड की टीम की कप्तानी जोश बटलर करेंगे तो वहीं श्रीलंका की कप्तानी कुसल मेंडिस करते हुए नजर आएंगे. इस मैच में दोनों टीमों के लिए जीतना बेहद जरूरी है. ये दोनों ही टीमें अपना अंतिम मैच हार कर आ रही है. अब जीत किसके हाथ लगेगी ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है.
इंग्लैंड और श्रीलंका का अब तक का सफर इंग्लैंड ने अब तक विश्व कप 2023 में 4 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 3 मैचों में हार मिली है जबकि 1 मैच उसने जीता है. श्रीलंका को भी 4 मैचों में 1 जीता है और 3 हार मिलीं है. इन दोनों टीमों के 4 मैच के बाद 2 अंक है. अब कौन सी टीम जीत हासिल कर 2 अंक और हासिल कर पाती है ये तो वक्त ही बताएगा.
इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें इंग्लैंड की ओर से डेविड मलान और जो रूट अब तक शतक लगा चुके हैं. इन दोनों के अलावा बाकी टीम का कोई भी बल्लेबाज अब तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाया है. श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ही अब तक बल्ले से कमाल दिखा पाए हैं उनके अलावा बाकी खिलाड़ी काफी फीके नजर आए हैं.
इस मैच में इंग्लैंड को जोस बटलर, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, और बेन स्टोक्स से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी. तो वहीं श्रीलंका भी चाहेगी कि उनके लिए कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, महीश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, और चमिका करुणारत्ने कमाल दिखाएं.
इंग्लैंड-श्रीलंका हेड टू हेड
इंग्लैंड और श्रीलंका ने अब तक कुल 78 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान इंग्लैड ने 38 और श्रीलंका ने 36 मैच जीते हैं. इन दोनों टीमों के बीच हुए 3 मैचों के परिणाम नहीं निकला है और 1 मैच बराबरी पर छूटा है. इन दोनों टीमों के बीच वनडे विश्व कप के इतिहास के मुकाबलों पर नजर डाली जाए तो इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच अब तक 11 बार भिड़त हुई है. इस दौरान इंग्लैंड ने 6 मैच और श्रीलंका ने 5 मैच अपने नाम किए हैं.
पिच रिपोर्ट
बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए अच्छी मानी जाती है. यहां बल्लेबाज सेट होने के बाद लंबी पारी खेल सकते हैं जबिक तेज गेंदबाजी नई गेंद से विकेट चटका सकते हैं. बीच के ओवर में पुरानी गेंद से स्पिनर्स भी असरदार साबित होते हैं. कुल मिलकर यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने के लिए फैंस को मिल सकता है. इस पिच पर 350 रन आसानी से बन सकते हैं जबिक 300 का लक्ष्य भी यहां चेज हो जाता है.
वेदर रिपोर्ट
बेंगलुरु के मौसम की बात करें तो यहां दर्शकों को पूरा मैच देखने के लिए मिलेगा. इस मैच के दौरान बारिश होनो की कोई भी संभावना नहीं है. लेकिन मैदान पर बादल छाए रह सकते हैं. इस मैच के दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री तक रह सकता है. जबकि 10-15 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं मैच के दौरान चल सकती है.
इंग्लैंड और श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11 इंग्लैंड - जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), सैम कुर्रन, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड, गस एटकिंसन.