लखनऊ: आईसीसी विश्व कप 2023 का 14वां मैच आज ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है. ये मैच दोपहर 2 बजे शुरू होगा जबकि टॉस 1.30 पर किया जाएगा. इस मैच का आनंद फैंस स्टार स्पोर्ट्स नैटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ले सकते हैं. इकाना की पिच रनों से भरपूर है और यहां बल्लेबाज सेट होने के बाद आसानी से रन बना सकता है. इस पिच पर स्पिनर के लिए भी मदद मौजूद हैं.
World Cup 2023: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया में से किसको मिलेगी पहली जीत, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े - श्रीलंका क्रिकेट टीम
आईसीसी विश्व कप 2023 का सफर काफी ज्यादा रोचक हो चुका है. इस समय टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर मौजूद है. आज लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच जंग होने वाली है. ये दोनों ही टीमें प्वाइंट्स टेबल बॉटम पर मौजूद हैं. अब इनमें से किसी टीम को जीत मिलती है ये देखना दिलचस्प होगा.
Published : Oct 16, 2023, 9:52 AM IST
दोनों टीमों का अब तक का सफर
इस मैच में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की अग्निपरिक्षा होने वाली है. अब तक विश्व कप में ये दोनों टीमों 2-2 मैच खेल चुकी हैं और दोनों मैचों में इन्हें हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में भारत से 4 विकेट से हार मिली थी और दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने 134 रनों के बड़े अंतर से कंगारूओं के धूल चटाई थी. जबकि श्रीलंका को पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने 102 रनों से हराया और दूसरे मैच में पाकिस्तान के हाथों 6 विकेट से हार मिली. इस समय दोनों ही टीमों को टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत की तलाश है.
क्या कहते हैं दोनों टीमों के आंकड़े
श्रीलंका की टीम को इस मैच से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान दासुन शनाका चोट के चलते विश्व कप से बाहर हो गए हैं. उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ चोट लगी थी. तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़े-बड़े खिलाड़ियों का प्रदर्शन ना कर पाना चिंता का विषय हैं. इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 102 वनडे मैच खेल गए हैं. जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 63 मैच और श्रीलंका ने 35 मैच जीते हैं. जबकि 4 मैचों के परिणाम नहीं आए हैं.