नई दिल्ली:आईसीसी विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान की टीम ने गत चैंपियन इंग्लैंड को हराकर इतिहास रच दिया है. अफगानिस्तान की इस जीत से टीम के कोच जोनाथन ट्रॉट काफी खुश हैं. उन्होंने इस जीत के बाद टीम कहा है कि वो टीम के इस प्रदर्शन से काफी खुश हैं. आठ साल पहले अफगानिस्तान ने एक इतिहास बनाया था जब उन्होंने न्यूजीलैंड के डुनेडिन में 2015 में अपने पहले वनडे विश्व कप में स्कॉटलैंड को एक विकेट से हरा दिया था. भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप में 15 अक्टूबर, 2023 को अफगानिस्तान ने एक बड़ी जीत हासिल की है.
यह जीत इसलिए भी यादगार है क्योंकि इस टीम ने गत चैंपियन इंग्लैंड को एकतरफा मुकाबले में 69 रन से हराया है. इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 284 रन बनाए और इग्लैंड की टीम को 214 रनों पर रोक दिया. दिल्ली में खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम इंग्लिश टीम पर पूरी तरह से हावी दिखी. इस यादगार जीत के बाद अफगानिस्तान टीम के मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट ने अपनी टीम के इंग्लैंड को हराने को अफगानिस्तान की वनडे विश्व कप यात्रा के मुख्य आकर्षणों में से एक बताया, जो इस महत्वपूर्ण क्षण के साथ-साथ महत्व रखता है.