नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा आज टॉस हार गए. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया. इसको लेकर पाकिस्तान के मशहूर क्रिकेटर वसीम अकरम ने रोचक टिप्पणी की है.
पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने एक स्पोर्ट्स चैनल पर कहा कि अब लोग कहेंगे कि क्योंकि सिक्का स्पॉंसर के लोगो पर जा गिरा, लिहाजा भारत टॉस हार गया. यहां आपको बता दें कि पिछले कुछ मैचों से टॉस को लेकर भी विवाद चला आ रहा था.
फाइनल मैच से पहले सेमीफाइनल के दौरान न्यूजीलैंड क्रिकेट ने रोहित शर्मा के टॉस के तरीके पर सवाल उठाए थे. न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुताबिक रोहित जिस तरीके से टॉस को उछालते हैं, और उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में सिक्के को जिस तरह से उछाला है, उस पर उन्हें आपत्ति है.