नई दिल्ली: विराट कोहली ने विश्वकप सेमीफाइनल में बुधवार को अपना 50वां वन डे शतक जड़ा. न्यूजीलैंड के साथ खेले जा रहे विश्वकप सेमीफाइनल में बुधवार को अपना 50वां वन डे शतक पूरा किया. इसे पूरा करने के साथ ही सचिन तेंदुलकर का वन डे में बनाया गया 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. विराट कोहली वनडे में 50 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
जीत चौधरी ने की खुशी जाहिर: सचिन तेंदुलकर को 49 शतक लगाने में 452 पारियां खेलनी पड़ी थीं, जबकि विराट कोहली ने मात्र 291 मैच और 279वीं पारी में ही अपना यह विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया. कोहली की इस उपलब्धि पर दिल्ली स्टेट टीम और रणजी टीम में उनके कोच रहे अजीत चौधरी ने खुशी जाहिर की है. अजीत चौधरी ने ETV भारत के साथ बातचीत में कहा कि विराट कोहली तो बचपन से ही एक प्रतिभावान खिलाड़ी रहा है. उसके अंदर अभी और क्रिकेट बाकी है. अभी कई और विश्वकीर्तिमान विराट कोहली द्वारा बनेंगे.
चौधरी ने बताया कि कोहली के इस स्तर पर पहुंचने के लिए उसकी खुद की मेहनत ही सबसे बड़ा कारण है. उसने एक अच्छा और मंझा हुआ खिलाड़ी बनने के लिए काफी अभ्यास किया है. मैं विराट से पहली बार अंडर-17 टीम का कोच होने के दौरान संपर्क में आया था और तब से लेकर आज तक मेरा विराट के साथ संपर्क बना हुआ है.