धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश को देवी-देवताओं की भूमि कहा जाता है. इसे यूं ही देवभूमि नहीं कहा जाता है, बल्कि हिमाचल प्रदेश में ऐसे कई किस्से हैं, जिन्हें सुनने के बाद इस बात पर पुष्टि होती है कि वाकई आज भी यहां देवी देवताओं का वास है. इस बात का एक जीता जागता प्रमाण तब देखने को मिला जब आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप मैच खेलने के लिए नीदरलैंड क्रिकेट टीम धर्मशाला पहुंची. जिसके बाद नीदरलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स मैच खेलने से 6 दिन पहले मैक्लोडगंज की प्रसिद्ध ट्रैकिंग साइट त्रियुंड पर गए हुए थे. इस ट्रैकिंग के दौरान नीदरलैंड टीम के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को रास्ते में भगवान हनुमान की मूर्ति दिखी तो उन्होंने उस मूर्ति के सामने बैठकर अपनी टीम की जीत की मनोकामना मांगी.
मैच के पिछले दिन धर्मशाला में हुई मूसलाधार बारिश: इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 17 अक्टूबर को नीदरलैंड टीम का मुकाबला साउथ अफ्रीका की टीम के साथ हुआ. इस मुकाबले में नीदरलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका की टीम को हराकर एक अप्रत्याशित जीत हासिल की. इतना ही नहीं धर्मशाला में इस मैच को देखने के लिए पहुंचे दर्शक भी तब हैरान रह गए, जब मैच से ठीक एक दिन पहले धर्मशाला में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी था. ऐसे में कई दर्शकों को आशंका थी कि शायद बारिश के कारण इस मैच को रद्द कर दिया जाएगा, लेकिन फिर भी क्रिकेट प्रेमी मन में इस बात को समेटे स्टेडियम में पहुंचे कि शायद 20 ओवरों का मैच ही उन्हें देखने को मिल जाए.