दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC World Cup: यूं ही नहीं कहा जाता है हिमाचल को देवभूमि, नीदरलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान ने धर्मशाला में बजरंगबली से मांगी थी जीत की मनोकामना - ICC World Cup

हिमाचल प्रदेश को देवभूमि कहा जाता है. माना जाता है कि हिमाचल प्रदेश में आज भी प्रत्यक्ष रूप से देवी-देवताओं का वास है. कई ऐसे किस्से मौजूद हैं, जिनसे इस बात का प्रमाण मिलता है. नीदरलैंड क्रिकेट टीम के कैप्टन स्कॉट एडवर्ड्स ने धर्मशाला में भगवान हनुमान से आशीर्वाद लिया था. वहीं, धर्मशाला में मैच या कोई भी काम शुरू करने से पहले भगवान इन्द्रू नाग से आर्शीवाद लिया जाता है. (Netherlands Captain Scott Edwards) (Indru Naag Temple in Dharamshala)

Netherlands Captain Scott Edwards
नीदरलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 19, 2023, 9:55 AM IST

Updated : Oct 19, 2023, 11:05 AM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश को देवी-देवताओं की भूमि कहा जाता है. इसे यूं ही देवभूमि नहीं कहा जाता है, बल्कि हिमाचल प्रदेश में ऐसे कई किस्से हैं, जिन्हें सुनने के बाद इस बात पर पुष्टि होती है कि वाकई आज भी यहां देवी देवताओं का वास है. इस बात का एक जीता जागता प्रमाण तब देखने को मिला जब आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप मैच खेलने के लिए नीदरलैंड क्रिकेट टीम धर्मशाला पहुंची. जिसके बाद नीदरलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स मैच खेलने से 6 दिन पहले मैक्लोडगंज की प्रसिद्ध ट्रैकिंग साइट त्रियुंड पर गए हुए थे. इस ट्रैकिंग के दौरान नीदरलैंड टीम के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को रास्ते में भगवान हनुमान की मूर्ति दिखी तो उन्होंने उस मूर्ति के सामने बैठकर अपनी टीम की जीत की मनोकामना मांगी.

मैच के पिछले दिन धर्मशाला में हुई मूसलाधार बारिश: इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 17 अक्टूबर को नीदरलैंड टीम का मुकाबला साउथ अफ्रीका की टीम के साथ हुआ. इस मुकाबले में नीदरलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका की टीम को हराकर एक अप्रत्याशित जीत हासिल की. इतना ही नहीं धर्मशाला में इस मैच को देखने के लिए पहुंचे दर्शक भी तब हैरान रह गए, जब मैच से ठीक एक दिन पहले धर्मशाला में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी था. ऐसे में कई दर्शकों को आशंका थी कि शायद बारिश के कारण इस मैच को रद्द कर दिया जाएगा, लेकिन फिर भी क्रिकेट प्रेमी मन में इस बात को समेटे स्टेडियम में पहुंचे कि शायद 20 ओवरों का मैच ही उन्हें देखने को मिल जाए.

बारिश रोकने के लिए जाते हैं इन्द्रू नाग की शरण में: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचने पर क्रिकेट प्रेमी हैरान रह गए कि जहां सुबह धर्मशाला में मूसलाधार बारिश हो रही थी. वहीं, अब मैच शुरू होने से पहले ही बारिश रुक गई और ठीक दो घंटे बाद आसमान बिल्कुल साफ था और स्टेडियम के मैदान पर चटक धूप पड़ रही थी. गौरतलब है कि धर्मशाला में किसी भी प्रकार का आयोजन करने से पहले लोग भगवान इन्द्रू नाग की शरण में जाते हैं, ताकि उनके कार्यक्रम के दौरान बारिश ना हो. इसी तरह एचपीसीए के अधिकारी पहले ही भगवान इन्द्रू नाग से इन मैचों के सफल आयोजन की कामना भी कर चुके हैं. ऐसे में कुदरत का यह चमत्कार लोगों के आश्चर्यचकित कर गया. वहीं, मैच जीतने के बाद नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने अपनी तस्वीर को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इतना ही नहीं स्कॉट एडवर्ड्स ने मैच के दौरान शानदार पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच बने.

ये भी पढ़ें:World Cup 2023 NED vs SA: डच कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने विश्व कप में उलटफेर का कपिल देव का 36 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

Last Updated : Oct 19, 2023, 11:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details