नई दिल्ली:इंडियन क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने चोट के बाद जब से टीम में वापसी की है तब से वो एक अलग ही रूप में नजर आ रहे हैं. राहुल को कई मौकों पर फैंस के द्वारा अक्सर ट्रोल किया जाता रहा है. उनको कई बार चोट की वजह से टीम से बाहर होना पड़ा है, ट्रोलर्स ने इस बात को भी लेकर उनका कई बार सोशल मीडिया पर मजाक बनाया है. राहुल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में भी इस बात को लेकर अपना दर्द जाहिर किया था. लेकिन अब केएल राहुल ने 6 महीनों बाद जब वापसी हुई है तो उनका बल्ला सिर चढ़कर बोल रहा है. इस समय राहुल की उनके आलोचक भी प्रसंशा कर रहे हैं.
केएल राहुल को आईपीएल के दौरान फील्डिंग करते हुए चोट लगी थी. इसके बाद उनकी सर्जरी हुई और उन्हें रिकवरी में काफी समय लगा. राहुल ने एशिया कप में भारत के लिए वापसी की लेकिन शुरुआती मैच नहीं खेले. उन्हें एशिया कप 2023 में सीधे पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने का मौका मिला. इस मैच में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली. एशिया कप 2023 के बाद राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया. विश्व के पहले मैच में ही राहुल ने मुश्किल परिस्थितियों में विराट कोहली के साथ रिकॉर्ड 165 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई और धमाकेदार पारी खेली.