धर्मशाला:आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के तहत 22 अक्टूबर को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड टीम के बीच रोमांचक मुकाबला होगा. ऐसे में धर्मशाला स्टेडियम के पिच का मिजाज कैसा रहेगा और किस टीम को इसका फायदा मिलेगा, ये देखने वाली बात होगी. वैसे धर्मशाला स्टेडियम को फास्ट पिच के लिए जाना जाता है. यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. ऐसे में रविवार को होने वाले मुकाबले के लिए दोनों टीमें अपनी पूरी ताकत लगाएगी.
धर्मशाला स्टेडियम में रविवार को खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप मैच को लेकर न्यूजीलैंड और इंडिया दोनों टीमें धर्मशाला पहुंच चुकी है. मैच से पहले न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ियों ने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचकर वार्मअप और नेट अभ्यास भी किया. वही, आज देर शाम करीब 6 बजे टीम इंडिया के खिलाड़ी भी धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम पहुंचेंगे और वार्मअप के साथ नेट प्रैक्टिस करते नजर आएंगे.
वही, सुनील चौहान पिच क्यूरेटर ने बताया कि बात अगर धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की जाए तो अक्सर विदेशी बल्लेबाज व गेंदबाजों को इस पिच से मदद मिलती आई है. क्योंकि विदेशों की तर्ज पर इस पिच का मिजाज भी फास्ट पिच का है. वहीं, विदेशी बल्लेबाज भी फास्ट पिच पर बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं, वही दूसरी ओर तेज गेंदबाजों को इस पिच पर स्विंग व तेज रफ्तार मिलती है. अभी हाल ही में इस स्टेडियम में इंग्लैंड और बांग्लादेश टीम के बीच मैच खेला गया था, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने बांग्लादेश की टीम को बड़ा रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाजों को इस पिच से मदद मिली और उन्होंने जल्द ही बांग्लादेश टीम के बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया.