अहमदाबाद : विश्व कप 2023 का फाइनल मैच कल रविवार 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. इस ऐतिहासिक मैच का गवाह बनने के लिए देश-दुनिया से बड़ी संख्या में क्रिकेट फैंस अहमदाबाद आ रहे हैं. दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस मैच को लाइव देखना हर क्रिकेट फैंस का सपना होता है.
कई गुना बढ़े होटल के किराए
क्रिकेट प्रशंसक इस पल का आनंद लेने के लिए लाखों रुपये खर्च करने को तैयार हैं. अहमदाबाद में सभी होटल फुल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक होटल मालिकों ने कमरों के दाम को कई गुना बढ़ा दिया है. कुछ होटलों ने तो कमरे का किराया 2000 से 50 हजार तक बढ़ाया है. होटल के यह हाल हैं कि आम दिनों में 20 हजार में मिलना वाला कमरा इस समय डेढ़ लाख रुपये तक में मिल रहा है. इस समय अहमदाबाद का कमोबेश यह हाल है कि यहां पैर रखने की भी जगह नहीं है. बता दें, क्रिकेट प्रशंसक दो-तीन दिनों से स्टेडियम के बाहर लाइन लगाए खड़े हैं. वे चाहते हैं कि उन्हें जल्द से जल्द मैच का टिकट मिल जाए.
विदेशी फैंस के लिए खास स्वागत
इस मैच के लिए विदेशी क्रिकेट प्रशंसकों के लिए अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विशेष व्यवस्था की गई है. इन विदेशी क्रिकेट फैंस का स्वागत ढोल-नगाड़ों और गरबा से किया जा रहा है. साथ ही एयरपोर्ट पर वर्ल्ड कप ट्राफी की डुब्लिकेट ट्राफी भी लगाई गई है. विदेशों से क्रिकेट प्रशंसक इस ट्राफी के साथ बड़े उत्साह से फोटो और सेल्फी ले रहे हैं. अमेरिका से 16 क्रिकेट प्रशंसक आज सुबह अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे. उन्होंने भरोसा जताया कि भारत मैच जीतेगा. यह सभी फैंस कल के मैच के लिए काफी उत्साहित हैं.
क्या बोले विदेशी फैंस
फ्लोरिडा के एक विदेशी पर्यटक ने कहा कि हम भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच देखने के लिए अहमदाबाद आए हैं. भारत ने इस विश्व कप में हर लीग मैच जीता है और फाइनल भी भारत ही जीतेगा. हमने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बारे में पढ़ा और सुना है. हम पहली बार इस स्टेडियम में कोई मैच देखने जा रहे हैं हम इस मैच को देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं. कैलिफोर्निया के एक दूसरे प्रशंसक ने कहा कि मैं इस मैच के लिए खासतौर पर कैलिफोर्निया से अहमदाबाद आया हूं. 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला फाइनल मैच भारत जीतेगा. मैं विराट कोहली को एक और शतक के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं.