धर्मशाला: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में रविवार को इंडिया और न्यूजीलैंड टीम के बीच वर्ल्ड कप का मैच खेला जाएगा. वहीं, इस मैच के दौरान मौसम का हाल कैसा रहेगा. इसकी जानकारी मौसम विभाग ने दी है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को धर्मशाला में बारिश होने का अनुमान बहुत कम है, शनिवार को भी धर्मशाला में चटक धूप खिली रही. वहीं, क्रिकेट फैंस मैच में बारिश नहीं होने की भगवान में प्रार्थना कर रहे हैं.
मौसम विभाग द्वारा जारी वेदर रिपोर्ट के अनुसार भारत-न्यूजीलैंड मैच के बारिश की संभावना न के बराबर जताई गई है. इसके बावजूद एचपीसीए का ग्राउंड स्टाफ अपनी पूरी तैयारी के साथ किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. वहीं, इस मैच को देखने आने वाले दर्शक भी भगवान से मौसम साफ बने रहने की दुआ कर रहे हैं. ताकि बारिश इस मैच में खलल न डाल सके.
22 अक्टूबर रविवार को भारत-न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 को लेकर मुकाबला होने वाला है. रविवार को दोपहर 1:30 बजे टॉस होगा और ठीक 2 बजे मैच शुरू हो जाएगा. इस मैच को देखने के लिए धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भारी संख्या में दर्शकों का जमावड़ा लगने वाला है. ऐसे में पुलिस प्रशासन की ओर से भी सभी तैयारियां पहले से ही अमलीजामा पहनाया जा चुका है.