पुणे :विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान की टीम का प्रदर्शन अलग ही रहा है. अफगानिस्तान ने इस विश्व कप में अब तक तीन मैच में जीत हासिल कर ली है. और सेमीफाइनल की रेस के लिए उम्मीदों को जिंदा रखा है. सोमवार रात अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया है. इससे पहले अफगानिस्तान गत चैंपियन इंग्लैंड और पाकिस्तान को हरा चुकी है. अफगानिस्तान की जीत महज तुक्का और दूसरी टीम का खराब प्रदर्शन नहीं है बल्कि, अफगानी क्रिकेट टीम के बदलाव का प्रतीक है.
Cricket world cup 2023 : अफगानिस्तान की जीत पर थिरके हरभजन और इरफान पठान, वीडियो वायरल - इरफान पठान ने अफगानिस्तान की जीत पर किया डांस
इरफान पठान कुछ करें और वह फैंस के बीच वायरल ना हो ऐसा कम ही होता है. अफगानिस्तान की श्रीलंका पर 7 विकेट से जीत के बाद इरफान पठान और हरभजन सिंह का डांस का वीडियो वायरल हो गया. ( Cricket world cup 2023, Irfan Pathan and harbhjan singh Dance, Viral Video )
Published : Oct 31, 2023, 7:47 AM IST
|Updated : Oct 31, 2023, 9:53 AM IST
वहीं, अफगानिस्तान की जीत के बाद पूर्व भारतीय गेंदबाज इरफान पठान और हरभजन सिंह थिरकते नजर आए. पहले तो इरफान पठान अफगानिस्तान की जीत के बाद खुद को रोक नहीं पाए और कमेंटरी बॉक्स में ही डांस करने लगे और साथ में हरभजन को भी डांस के लिए बुला लिया. यह वीडियो सोशल मीड़िया पर काफी वायरल हो रहा है. और फैंस इसको खूब पसंद भी कर रहे हैं.
इससे पहले अफगानिस्तान की पाकिस्तान पर 8 विकेट से जीत के बाद इरफान पठान ने मैदान पर ही राशिद खान संग डांस किया था. वो वीडियो भी फैंस के बीच काफी वायरल हुआ था. बता दें कि, अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से करारी मात दी है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम संघर्ष करते हुए 49.3 ओवर में 241 रन ही बना सकी. जवाब में अफगानिस्तान ने 28 गेंद शेष रहते 3 विकेट खोकर इस स्कोर को आसानी से हासिल कर लिया. अफगानिस्तान के गेंदबाज फजलहक फारुकी ने 10 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट हासिल किए.