दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सूर्य कुमार यादव को मिला बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच अवार्ड, खिलाड़ियों ने किया चीयर्स - सूर्यकुमार यादव

आज सुबह भारतीय फील्डिंग कोच के द्वारा बेस्ट फील्डर्स ऑफ द अवार्ड की घोषणा की गई, यह अवार्ड भारतीय खिलाड़ियों को मैच में उनकी बेहतरीन फील्डिंग के लिए दिया जाता है. (Ned vs ind best fielder of the match, surya kumar yadav best fielder of the award)

surya kumar yadav
सूर्य कुमार यादव

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 13, 2023, 10:39 AM IST

Updated : Nov 13, 2023, 11:27 AM IST

बेंगलुरु :विश्व कप 2023 में भारतीय टीम ने अपने आखिरी ग्रुप चरण मैच में नीदरलैंड के खिलाफ 160 रन से शानदार जीत हासिल की है. 410 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम मात्र 250 रन पर सिमट गई. भारतीय गेंदबाजों के सामने नीदरलैंड को कोई बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना पाया. भारतीय टीम ने अपने लाजवाब प्रदर्शन के दम पर ही ग्रुप चरण के भी मैच जीते हैं.

भारत के मैच के बाद दर्शकों को अगर किसी चीज का इंतजार रहता है तो वह है फील्डर ऑफ द मैच अवार्ड. और यह अवार्ड भारतीय फील्डिंग कोच की तरफ से सबसे बेहतरीन फील्डिंग करने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है. नीदरलैंड के खिलाफ बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच अवार्ड सूर्यकुमार यादव को दिया गया. जैसे ही इस अवार्ड की घोषणा हुई. सभी खिलाड़ियों ने सूर्या से लिपटकर उनको चीयर्स किया.

फील्डिंग ऑफ द मैच फील्डर्स अवार्ड की घोषणा हर बार अलग तरह से होती है. कभी फ्लाइंग कैमरे से इसकी घोषणा की जाती है तो कभी किसी खिलाडी से इसकी घोणणा कराई जाती है. इस बार इसकी घोषणा एम चिन्नास्वामी के ग्राउंड स्टाफ द्वारा की गई. उसके बाद सूर्यकुमार यादव ने स्टाफ के साथ फोटो खिचवाई.

आपको बता दें कि इस मैच में दर्शकों की मांग पर रोहित शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा ने गेंदबाजी की. इतना ही नही रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक-एक विकेट भी हासिल किया. अब भारत का सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को न्यूजीलैंड से खेला जाएगा. उसके बाद दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 16 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें : वसीम अकरम ने रोहित शर्मा की तारीफ में कसीदे पढ़े, बताया दुनिया का सबसे अलग खिलाड़ी
Last Updated : Nov 13, 2023, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details