बेंगलुरु :विश्व कप 2023 में भारतीय टीम ने अपने आखिरी ग्रुप चरण मैच में नीदरलैंड के खिलाफ 160 रन से शानदार जीत हासिल की है. 410 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम मात्र 250 रन पर सिमट गई. भारतीय गेंदबाजों के सामने नीदरलैंड को कोई बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना पाया. भारतीय टीम ने अपने लाजवाब प्रदर्शन के दम पर ही ग्रुप चरण के भी मैच जीते हैं.
भारत के मैच के बाद दर्शकों को अगर किसी चीज का इंतजार रहता है तो वह है फील्डर ऑफ द मैच अवार्ड. और यह अवार्ड भारतीय फील्डिंग कोच की तरफ से सबसे बेहतरीन फील्डिंग करने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है. नीदरलैंड के खिलाफ बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच अवार्ड सूर्यकुमार यादव को दिया गया. जैसे ही इस अवार्ड की घोषणा हुई. सभी खिलाड़ियों ने सूर्या से लिपटकर उनको चीयर्स किया.