नई दिल्ली :विश्व कप 2023 का 38वां मैच आज बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. विश्व कप में इंग्लैंड और बांग्लादेश आधिकारिक रुप से बाहर हो चुकी हैं. वहीं श्रीलंका की न के बराबर कुछ उम्मीदे हैं. लेकिन वह कई टीमों पर निर्भर है. दोनों टीमें अब विश्व कप में अपनी ज्यादा जीत को बढ़ाने के इरादे से उतरेंगी.
शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली टीम बांग्लादेश लगातार छह मैच हार चुकी है. इस विश्व कप में उन्होंने केवल एक मैच जीता है. और अंकतालिका में नौंवें स्थान पर है. बांग्लादेश को अपने आखिरी मैच में पाकिस्तान ने 7 विकेट से हराया था. जिसके कारण वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. दूसरी ओर, श्रीलंका को पहले अफगानिस्तान और फिर भारत के खिलाफ बुरी तरह से हारी है. भारत के खिलाफ उसे बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण उन्हें 302 रन की अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा था.
पिच रिपोर्ट
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए फायदेमंद होती है. बल्लेबाजों को इस पिच पर बाउंड्री मारने में आसानी होती है. क्योंकि पिच की सतह सूखी है और बाउंड्री छोटी हैं. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा स्पिनरों को मदद मिलेगी. यहां पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी.