दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC World Cup 2023: धर्मशाला स्टेडियम में आज इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला, दोनों टीमें जीत के लिए मैदान में उतरेंगी - आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आज इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए मुकाबला होने वाला है. इससे पहले 7 अक्टूबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच मैच हुआ था, जिसमें बांग्लादेश को जीत मिली थी. ऐसे में आज होने वाले मुकाबले को देखना दिलचस्प होगा कि कौन बाजी मारती है? (World Cup match in Dharamshala) (England vs Bangladesh Match) (ICC World Cup 2023)

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 10, 2023, 8:20 AM IST

Updated : Oct 10, 2023, 8:34 AM IST

धर्मशाला:आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के तहत आज धर्मशाला में दूसरा मैच बांग्लादेश और इंग्लैंड टीम के बीच खेला जाएगा. सुबह 10:30 बजे टॉस के बाद खेल का आगाज हो जाएगा. इससे पहले 7 अक्टूबर को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश और अफगानिस्तान टीम के बीच मैच हुआ था, जिसमें बांग्लादेश ने जीत हासिल की थी. वहीं, आज बांग्लादेश और इंग्लैंड टीम के बीच रोमांचक मुकाबला होगा.

धर्मशाला में आज होने वाले मैच से पहले बीते दिनों बांग्लादेश और इंग्लैंड टीम ने जमकर अभ्यास किया है. 5 अक्टूबर को हुए मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेटों से हराया था. वहीं, 7 अक्टूबर को धर्मशाला में अफगानिस्तान को हराकर बांग्लादेश की टीम ने विश्व कप में अपना शानदार आगाज किया है. आज होने वाले मुकाबले में जहां इंग्लैंड अपनी बढ़त बनाने के लिए बांग्लादेश को टक्कर देने के लिए मैदान पर उतरेगी. वहीं, बांग्लादेश टीम जीत के लिए मैदान पर पसीना बहाते नजर आएगी.

वहीं, बीते दिन मीडिया से वार्ता में इंग्लैंड टीम के कैप्टन जोस बटलर ने कहा कि उनकी टीम के कई खिलाड़ी आईपीएल मैच के दौरान धर्मशाला स्टेडियम में मैच खेले चुके हैं, जिससे इन खिलाड़ियों के अनुभव का टीम को फायदा मिलेगा. वहीं, उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप मैच में परफॉर्मेंस की तारीफ की. उन्होंने कहा बांग्लादेश की क्रिकेट टीम भी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है. जोस बटलर ने कहा हम किसी भी टीम को कम नहीं आंक सकते हैं. मैच को लेकर उन्होंने कहा धर्मशाला की पिच के हिसाब से इंग्लैंड टीम का कॉम्बिनेशन बेहतर होगा. विश्व कप मैचों को जीतने के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम पूरी तरह से तैयार है.

ये भी पढ़ें:ICC World Cup 2023: धर्मशाला की पिच के हिसाब से होगा इंग्लैंड टीम का बेहतर कॉम्बिनेशन, किसी भी टीम को नहीं आंक सकते कम: बटलर

Last Updated : Oct 10, 2023, 8:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details