दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC World Cup 2023 : टिकट बुक करने की तारीखों का हुआ ऐलान, जानिए कहां से होगी ऑनलाइन बुकिंग - icc

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए टिकट जारी होने की तारीखों का एलान हो चुका है. इस खबर में जानिए किस तारीख को आईसीसी टिकट जारी करेगा और आप ऑनलाइन टिकटें कैसे बुक कर सकते हैं.

icc world cup 2023 online tickets
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 ऑनलाइन टिकट

By

Published : Jun 29, 2023, 4:18 PM IST

नई दिल्ली : आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की तारीखों का एलान हो चुका है. वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा और फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जायेगा. वर्ल्ड कप शुरू होने में अब 100 से कम दिनों का समय बचा हुआ है. क्रिकेट फैन्स बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं. दरअसल अभी तक टिकट जारी नहीं हुए हैं. हालांकि सभी क्रिकेटप्रेमियों टिकट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि वो अपने टिकटें बुक कर सकें. क्रिकेट फैंस के लिए एक खुशखबरी है. आईसीसी ने वर्ल्ड कप मैचों के टिकटों की जारी होने की तारीखों का एलान कर दिया है.

इन दिन जारी होंगे टिकट
भारत में होने वाले वनडे विश्व कप की टिकटों के जारी होने की तारीख सामने आ गई हैं. आईसीसी जुलाई के पहले हफ्ते में टिकट की बिक्री शुरू कर देगा. वनडे विश्व कप में हालांकि कुल 48 मैचों का आयोजन किया जायेगा. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा और इंतजार 15 अक्टूबर को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच की है. टिकटों के लिए सबसे ज्यादा मारा मारी भी इसी मैच के लिए होगी. इस हाईप्रोफाइल मैच की सभी टिकटें जारी होने के चंद मिनटों में ही बिकने की उम्मीद है.

यहां से कर पाएंगे ऑनलाइन बुकिंग
अगर आप विश्व कप 2023 के मैचों के लिए ऑनलाइन टिकट आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.icc-cricket.com और आधिकारिक टिकटिंग भागीदारों की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. आप जुलाई के पहले हफ्ते से टिकट खरीद सकते हैं. आप अगर स्टेडियम से मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आपको टिकट जारी होते ही जल्द से जल्द अपनी टिकटें बुक करनी होगी. आईसीसी अधिकतकर टिकट ऑनलाइन ही बेचेगा.

ये खबरें भी पढ़ें :-

ICC ODI World Cup 2023 : भारत-पाकिस्तान मैच से पहले अहमदाबाद में बढ़ेगा होटलों का किराया

ICC World Cup 2023 : ये 5 खिलाड़ी भारत के लिए साबित होंगे गेमचेंजर, चल गए तो भारत का विजेता बनना तय

ABOUT THE AUTHOR

...view details