धर्मशाला: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर धर्मशाला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 5 मैच खेले जाने हैं. ऐसे में धर्मशाला में कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. धर्मशाला स्टेडियम, कांगड़ा एयरपोर्ट और खिलाड़ियों को जिन होटलों में ठहराया गया है, वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. धर्मशाला शहर को 15 सेक्टर में बांटा गया है. 1500 पुलिस और होमगार्ड जवानों की तैनाती की गई है. सड़क से लेकर आसमान से ड्रोन के जरिए चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. वहीं, बड़ी संख्या में आने वाले गाड़ियों के लिए पार्किंग और ट्रैफिक रूट प्लान तैयार किया गया है. ताकि, धर्मशाला में विश्व कप मैच देखने के लिए आने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो.
मैच से पहले खालिस्तान समर्थकों की नापाक हरकत: गौरतलब है कि विश्व कप मैच से पहले ही धर्मशाला में खालिस्तान समर्थकों की नापाक हरकत सामने आई है. धर्मशाला स्थित एक सरकारी विभाग की दीवार पर खालिस्तान समर्थन में नारे लिखे गए थे, जिसके बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है. जिला कांगड़ा एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर सदर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. इसके साथ ही सरकारी दफ्तरों में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. इस संबंध में आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच को लेकर धर्मशाला तैयार: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर धर्मशाला पूरी तरह से तैयार है. सुरक्षा के लिहाज से 1500 पुलिस और होमगार्ड जवान तैनात किए जाएंगे. शहर को 15 सेक्टर में बांटा जाएगा, जिसमें 9 सेक्टर स्टेडियम परिसर में ही होंगे. शहर के बाहर भी अलग से टीमों का गठन किया गया है. एसपी कांगड़ा शालिनी अग्रिहोत्री ने बताया कि मैचों के दौरान शराब के नशे में हुड़दंग मचाने वालों पर नकेल कसले के लिए स्पेशल यूनिट विभिन्न गेट्स पर तैनात रहेंगी. ताकि मैच देखने आने वाले दर्शकों में विशेषकर महिलाओं और सीनियर सिटीजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. धर्मशाला स्टेडियम के एंट्री गेटों और विभिन्न स्टैंड में टिकट के साथ ही लोग प्रवेश कर पाएंगे, बिना टिकट किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
सुरक्षा को लेकर ड्रोन से रखी जाएगी नजर: धर्मशाला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप मुकाबलों के दौरान सिक्योरिटी और ट्रैफिक पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी. ड्रोन के जरिए हर प्रकार की एक्टिविटी की मॉनिटरिंग आसान होती है. जानकारी के अनुसार जिला पुलिस के पास 4 ड्रोन हैं. ऐसे में मैचों के दौरान सिक्योरिटी के साथ ट्रैफिक के सुचारु संचालन के लिए ड्रोन की सहायता ली जाएगी. मैचों के दौरान विभिन्न स्थानों पर पार्किंग स्थल चिन्हित किए जाते हैं. वहां पर वाहनों से कोई छेड़छाड़ न हो, इस पर भी ड्रोन से नजर रखी जाएगी. एएसपी हितेश लखनपाल ने कहा पुलिस हेडक्वार्टर की ओर से सभी जिलों को उच्च किस्म के ड्रोन उपलब्ध करवाए गए हैं. जिसमें जीपीएस के साथ मानिटरिंग होती है. डिजास्टर में भी ड्रोन काम आता है. अभी धर्मशाला में जो मैच होने जा रहे हैं, इसमें भी ड्रोन की मदद ली जाएगी. पहाड़ी राज्य हिमाचल में ड्रोन से कई मामलों में काफी मदद मिलती है. मैचों के दौरान सिक्योरिटी और ट्रैफिक के लिए ड्रोन की मदद ली जाएगी.