दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC World Cup 2023 का ऑफिशियल थीम सॉन्ग 'दिल जश्न-जश्न बोले' हुआ रिलीज, मुख्य किरदार में दिखे रणवीर और धनश्री वर्मा - आईसीसी विश्व कप 2023

ICC World Cup 2023: आईसीसी ने विश्व कप 2023 का ऑफिशियल थीम सॉन्ग लॉन्च कर दिया है. इस सॉन्ग को मशहूर गायक प्रीतम ने म्यूजिक दिया है जो वीडियो में भी नजर आ रहे हैं. क्रिकेट फैंस द्वारा थीम सॉन्ग की तुलना 2011 विश्व कप के थीम सॉन्ग से भी की जा रही है.

icc world cup 2023 theme song
क्रिकेट ग्राउंड

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 20, 2023, 7:08 PM IST

नई दिल्ली : आईसीसी ने बुधवार को सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर विश्व कप 2023 का ऑफिशियल सॉन्ग 'दिल जश्न बोले' लॉन्च किया है. इस गाने में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही धनश्री भी इस गाने में डांस करते हुए दिखाई दे रही है. इस गाने को प्रीतम, प्रकाश अजीजं श्रीरामचंद्र, अमित मिश्रा, जोनिका गांधी, अकाशा और चरण ने गाया है. ये थीम सॉन्ग काफी धमाकेदार नजर आ रहा है.

फैंस ने दी प्रतिक्रिया :थीम सॉन्ग पर फैंस की अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कोई 2011 विश्व कप के थीम सॉन्ग 'दे घुमा के' को बेहतर बता रहा है तो कोई इस सॉन्ग को. इस थीम सॉन्ग की बात करें तो ये आगे खूब लोगो की जुबान पर चढ़ने वाला हैं. लोग इस थीम सॉन्ग को खूब शेयर भी कर रहें है.

भारत पाक मैच का लोगों को है इंतजार :विश्व कप के हर मुकाबले की वैसे तो अपनी एक अहमियत है लेकिन भारत पाक मुकाबले का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. यह हाईवोल्टेज मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. भारत विश्व कप में 9 टीमों के साथ अपने मैच खेलेगी. 8 अक्टूबर को भारतीय टीम अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी. 46 दिनों तक चलने वाले इस विश्वकप में 48 मैच खेले जाएंगे. 15 नवंबर को पहला सेमीफाइनल और 16 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल होगा. 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल खेला जाएगा.

विश्व कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:-रोहित शर्मा ( कप्तान) , शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शामी, मोहम्मद शिराज, कुलदीप यादव

ये भी पढ़ें : ICC Men's Cricket World Cup 2023 : रामोजी फिल्म सिटी में आईसीसी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी

ABOUT THE AUTHOR

...view details