धर्मशाला:28 अक्टूबर को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जाएगा. मैच से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कैप्टन टॉम लेथम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आगामी मैच को लेकर टीम की तैयारियों के बारे में बताया. उन्होंने कहा अब टीम पूरी तरह से मैदान में उतरने को तैयार है. शनिवार को होने वाले मैच को लेकर टॉस भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है, लेकिन एक टीम की रूप में हम हर तरह के क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं.
कैप्टन टॉम लेथम ने कहा हमें धर्मशाला मैक्लोडगंज में तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा से मिलने का मौका मिला है और मोनेस्ट्री में भी जाना हुआ है. ये अनुभव बहुत अच्छा रहा है. टीम को हल्का ब्रेक मिला है, लेकिन अब टीम पूरी तरह से मैदान में उतरने को तैयार है. ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलना हमेशा महत्वपूर्ण रहता है. इस बार बड़े इवेंट में भारत में खेल रहे हैं, यह रोमाचंक होने वाला है.
टॉम लेंथम ने कहा ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपने पिछले तीन मैचों में महत्वपूर्ण क्रिकेट खेला है. जिससे एक बार फिर साबित किया है कि वह क्यों बड़ी टीमों की श्रेणी में आती है. कीवी कैप्टन ने कहा अब दिन में मैच होना है, ऐसे में स्तिथियां अलग रहेगी. बावजूद इसके पहले से एक मैच न्यूजीलैंड की टीम धर्मशाला में खेल चुकी है. न्यूजीलैंड टीम को अपने अगले मैच में यहां पर लाभ मिलने वाला है.