दिल्ली

delhi

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 11, 2023, 10:04 PM IST

ETV Bharat / sports

Watch Video: नीदरलैंड के खिलाड़ियों ने किया हिमाचली लोक नृत्य, 17 अक्टूबर को South Africa से भिड़ेगी टीम

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 17 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच विश्वकप का तीसरा मैच खेला जाएगा. मैच की तैयारी के लिए नीदरलैंड की टीम धर्मशाला पहुंच गई है. इस बीच नीदरलैंड के खिलाड़ियों ने होटल में हिमाचली संस्कृति से रूबरू होते हुए हिमाचल की प्रसिद्ध गद्दी नाटी पर स्थानीय कलाकारों द्वारा के साथ नाटी भी डाली. पढ़ें पूरी खबर... (ICC World Cup 2023).

Netherlands cricket team reached Dharamshala
नीदरलैंड के खिलाड़ियों ने किया हिमाचली लोक नृत्य

नीदरलैंड के खिलाड़ियों ने किया हिमाचली लोक नृत्य

धर्मशाला: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 17 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच विश्वकप का तीसरा मैच खेला जाएगा. जिसको लेकर आज तकरीबन 3:00 बजे स्पेशल विमान के जरिए नीदरलैंड की टीम कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंची. जहां पर एचपीसीए के अधिकारियों द्वारा उनका हिमाचली पारंपरिक संस्कृति से स्वागत किया गया.जिसके उपरांत इन खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एक निजी होटल में पहुंचाया गया.

ये भी पढ़ें-ICC World Cup 2023: धर्मशाला पहुंची नीदरलैंड क्रिकेट टीम, 17 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से होगा मुकाबला

होटल में कुछ देर आराम करने के बाद नीदरलैंड के खिलाड़ियों ने होटल में हिमाचली संस्कृति से रूबरू होते हुए हिमाचल की प्रसिद्ध गद्दी नाटी पर स्थानीय कलाकारों द्वारा के साथ नाटी भी डाली. बता दें कि नाटी हिमाचल प्रदेश का प्रसिद्ध लोक नृत्य है. वहीं, खिलाड़ियों ने एचपीसीए के अधिकारियों से हिमाचली संस्कृति को लेकर जानकारी भी हासिल की.

ये भी पढ़ें-IND Vs ENG Test Match 2024: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम को मिली मार्च में होने वाले भारत-इंग्लैंड के 5वें टेस्ट मैच की मेजबानी, IPL चेयरमैन ने जताई खुशी

बता दें कि 17 अक्टूबर को नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के मध्य तीसरा मैच धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. ऐसे में अब नीदरलैंड के खिलाड़ी जब धर्मशाला पहुंचे हैं तो कुछ देर आराम करने के बाद उन्होंने अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ मस्ती की और इस मस्ती के बाद अब जल्द ही नीदरलैंड के टीम के खिलाड़ी अभ्यास सत्र में भाग लेने वाले हैं.

ये भी पढ़ें-Cricket world cup 2023 में अब तक लग चुके हैं इतने शतक, जानिए कौन है रनों में सबसे ऊपर

ABOUT THE AUTHOR

...view details