नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने गुरुवार को कहा कि आगामी पुरुष वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल में अगले कुछ दिनों में बदलाव किए जाने की उम्मीद है. हालांकि उन्होंने इस बदलाव में अहमदाबाद में होने वाले बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान मैच का जिक्र नहीं किया. इस दौरान जय शाह ने विश्व कप के मूल कार्यक्रम में कुछ बदलाव देखने की उम्मीद जाहिर की और कहा कि जो भी बदलाव होने हैं, उसका ऐलान तीन-चार दिन में कर दिया जाएगा.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने घोषणा की है कि आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के शेड्यूल में बदलाव किए जाने की संभावना है. इसके लिए राष्ट्रीय राजधानी में वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाले राज्य स्थलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करके सारे राज्यों की स्थितियों के बारे में चर्चा की जाएगी और कुछ मैचों के शेड्यूल में बदलाव किए जा सकते हैं, ताकि मैच के दौरान दर्शकों व टीम को किसी तरह की परेशानी न हो.
गुजरात पुलिस का इनपुट
आईएएनएस ने बुधवार को जानकारी दी थी कि बीसीसीआई के अधिकारी राष्ट्रीय राजधानी में वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाले राज्य स्थलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. साथ ही 15 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख में बदलाव पर भी चर्चा करेंगे. क्योंकि विश्व कप का यह अहम मैच नवरात्रि के पहले दिन अहमदाबाद में खेला जाना है. स्थानीय पुलिस ने बीसीसीआई से कहा है कि उस दिन सुरक्षा का ध्यान रखना काफी मुश्किल होगा. इसलिए इस मैच की तारीख बदलने की बात चल रही है.
शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-