धर्मशाला:अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला पहली बार वर्ल्ड कप के 5 मैचों की मेजबानी कर रहा है. ऐसे में भारत सहित आठ देशों के खिलाड़ियों का जमावड़ा धर्मशाला में लगने वाला है. वहीं, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और इंग्लैड टीम विश्व कप मैच के लिए धर्मशाला में मौजूद है. विश्व कप में शामिल हो रहे विदेशी खिलाड़ियों को इस दौरान क्या कुछ परोसा जाएगा, इसको लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए खाना तैयार करने धर्मशाला पहुंचे रेडिसन ग्रुप के कॉर्पोरेट शेफ राकेश सेठी से खास बातचीत की.
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हुए आईसीसी वनडे विश्व कप मुकाबले के लिए आई टीमों के ठहरने का इंतजाम होटल रेडिसन ब्लू में किया गया है. इस दौरान खिलाड़ी खेल के साथ अलग-अलग व्यंजनों का जायका भी ले रहे हैं. खट्टे-मीट के साथ खिलाड़ियों को कांगड़ी धाम भी परोसी जा रही है. शेफ राकेश सेठी ने बताया कि खिलाड़ियों के लिए अधिकतर फूड आइटम ग्रिल करके ही बनाई जा रही हैं. होटल में तीन से चार दिन रहने वाली टीम के ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मेन्यू को रिपीट नहीं किया जाता है. उन्होंने बताया कि मेन्यू में कांगड़ा के मोटे अनाज का व्यंजन, खट्टा मीट, पालक सेपु बड़ी भी शामिल की गई है.