धर्मशाला:ICC World Cup 2023 के लिए रविवार को धर्मशाला में भारत और न्यूजीलैंड टीम के बीच मैच खेला जाएगा. मैच से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के वॉइस कैप्टन टॉम लेथम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा भारत बेहतरीन टीम है. इस वर्ल्ड कप में अब तक भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया है. ऐसे में धर्मशाला में रविवार को महत्वपूर्ण मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कंपटीशन देखने को मिलेगा. वहीं, उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड टीम भी विश्व की किसी भी टीम को हराने का दम रखती है.
टॉम लेथम ने कहा आईपीएल में न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने चेन्नई टीम की तरफ से काफी मैच भारत में खेले हैं, ऐसे में भारत की पिचों व आवो-हवा के बारे में भी काफी अनुभव मिला है. उन्होंने कहा हम पिछले दो वर्ल्ड कप से बेहतरीन खेल दिखा दे रहे हैं. उन्होंने कहा इंग्लैंड की कंडीशन में भी हमने बेहतरीन खेल दिखाया था. वहीं, अब भारत में भी खेलने का अनुभव का काफी लाभ मिल रहा है. टॉम लेथम ने कहा आईसीसी इवेंट में जब भी भारत के साथ मुकाबला हुआ कंपीटिशन देखने को मिला है. उन्होंने कहा आज के दौर में न्यूजीलैंड विश्व की किसी भी टीम को हराने का दम है. टॉम ने कहा इंडिया में बिल्कुल अलग स्थितियां है, ऐसे में हम पूरी एनर्जी के साथ खेलेंगे.