धर्मशाला:आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 17 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा. इस दौरान दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड की टीम के बीच मुकाबला होगा. मैच को लेकर दोनों टीमें धर्मशाला पहुंच गई है. आज दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाड़ी धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में वार्मउप करते नजर आए. इस दौरान खिलाड़ियों ने फुटबाल भी खेला. जबकि बीते दिन नीदरलैंड के खिलाड़ियों ने मैच से पहले प्रैक्टिस किया.
आज धर्मशाला में बारिश होने से मौसम ठंडा और सुहावना हो गया है. वही, दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी इस मौसम का लुत्फ उठाते नजर आए. इससे पहले कल नीदरलैंड टीम के खिलाड़ियों ने भी धर्मशाला क्रिकेट पहुंच कर अभ्यास किया था. गौरतलब है कि नीदरलैंड की टीम अभी तक इस वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं जीत पाई है. ऐसे में नीदरलैंड की टीम 17 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से होने वाले मुकाबले में जीतने के मकसद से मैदान में उतरेगी.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने धर्मशाला स्टेडियम में किया वॉर्मअप वहीं, बात अगर साउथ अफ्रीका की टीम की करे तो इनके ज्यादातर खिलाड़ी फॉर्म में है. अभी हाल ही में हुए मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने ऑस्ट्रेलिया टीम को एक बड़े मार्जिन से हराया था. ऐसे में नीदरलैंड की टीम को इस मैच को जीतने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ेगी. क्योंकि पिच का मिजाज भी साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों को भाएगा.
वही, अगर बात धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की पिच की करे तो इस पिच पर अक्सर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. अभी हाल ही में इस मैदान में इंग्लैंड व बांग्लादेश टीम के बीच मैच खेला गया था, जिसमे इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा लक्ष्य बांग्लादेश टीम के सामने रखा. वही, इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों ने भी इस पिच पर अच्छी बल्लेबाजी की थी. जब बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी करने के लिए इस मैदान में उतरी तो इंग्लैड टीम के गेंदबाजों ने जल्द ही बांग्लादेश की टीम को पवेलियन वापस भेज दिया था. अब इस पिच पर साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड टीम के बीच मैच खेला जाना है. हालांकि, नीदरलैंड की टीम अभी तक कोई मैच नहीं जीत सकी है.
ये भी पढ़ें:ICC World Cup Match: HPCA स्टेडियम में हो रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों से धर्मशाला टूरिज्म को मिली पहचान, पर्यटन को लगेंगे पंख