दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC World Cup 2023: धर्मशाला में बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच मुकाबला जारी, दोनों टीमों के प्रशंसकों में दिखा हाई जोश - आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप

आईसीसी विश्व कप को लेकर आज धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश और इंग्लैंड टीम के बीच मैच चल रहा है. ऐसे में दोनों ही टीमों के प्रशंसक मैच देखने स्टेडियम पहुंचे हैं. मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जोश काफी हाई दिख रहा है. (ICC World Cup 2023) (Bangladesh vs England Match) (Dharamshala Cricket Stadium).

ICC World Cup 2023
बांग्लादेश और इंग्लैंड में मुकाबला जारी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 10, 2023, 12:23 PM IST

Updated : Oct 10, 2023, 2:01 PM IST

क्रिकेट प्रेमियों में दिखा हाई जोश

धर्मशाला:आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 को लेकर धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच मैच चल रहा है, जिसको लेकर दोनों टीमों के प्रशंसकों में जोश हाई है. मैच देखने आए क्रिकेट प्रेमियों में विश्व कप मुकाबले को लेकर गजब की दीवानगी देखने को मिल रही है. कोई बांंग्लादेश के रंग में डूबा नजर आया तो कोई इंग्लैंड टीम का सपोर्ट करने पहुंचा है.

धर्मशाला में इंग्लैंड और बांग्लादेश टीम के मैच को लेकर सुबह 8 बजे से ही क्रिकेट स्टेडियम के गेट दर्शकों के लिए खोल दिए गए. आज का मैच देखने के लिए दर्शक भारी संख्या में धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे. इन दर्शकों में कई लोग बांग्लादेश टीम के प्रशंसक हैं और कई लोग इंग्लैंड टीम के फैंस नजर आए. ये प्रशंसक अपने-अपने चहेते टीम का उत्साह बढ़ाने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचे हैं.

वहीं, विश्व कप मैच को लेकर धर्मशाला में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है. मैच से ठीक पहले पुलिस जवानों की तैनाती धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम के अंदर और बाहर कर दी गई थी. इसी के साथ पुलिस कमांडों को भी स्टेडियम में तैनात किया गया है. वहीं, दर्शकों को पार्किंग स्थल से स्टेडियम तक पहुंचाने के लिए 30 शटल बसों को भी इस्तेमाल किया गया है. ताकि बाहरी राज्यों से आने वाले क्रिकेट प्रेमियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

क्रिकेट विश्व कप मैच के आंकड़ों पर नजर डाले तो बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराकर शानदार आगाज किया है. वहीं, अगर बात इंग्लैंड टीम की करे तो वह न्यूजीलैंड के साथ हुए मुकाबले को हार चुकी है. ऐसे में इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी इस बार जीत हासिल करने के मकसद से मैदान में उतरे हैं. वहीं, बांग्लादेश की टीम भी इंग्लैंड को हराने के लिए एड़ी चोटी का जोड़ लगाएगी. आज का मैच में बांग्लादेश टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.

वहीं, एचपीसीए ने आज स्कूल के बच्चों को भी यह मैच देखने के लिए बुलाया गया है. ताकि स्कूली बच्चे भी धर्मशाला में आयोजित हो रहे वनडे वर्ल्ड कप मैचों का लुत्फ उठा सके. बता दें कि एचपीसीए ने मैच देखने के लिए आने वाले स्कूली बच्चों से किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया है.

ये भी पढ़ें:Cricket World Cup 2023 ENG vs BAN 7th Match LIVE: इंग्लैंड को लगा पहला झटका, जॉनी बेयरस्टो 52 रन बनाकर शाकिब का बने शिकार, स्कोर 17 ओवर के बाद हुआ 115 के पार

Last Updated : Oct 10, 2023, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details