दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC World Cup 2023: अफगानिस्तान टीम ने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में किया अभ्यास, मैच जीतने के लिए जमकर बहाया पसीना - आईसीसी वर्ल्ड कप धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मैच को लेकर आज अफगानिस्तान टीम ने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास किया. वहीं, आज बांग्लादेश की टीम भी स्टेडियम में प्रैक्टिस करेगी. 7 अक्टूबर को दोनों देशों के बीच वर्ल्ड कप के लिए मैच खेला जाएगा. पढ़िए पूरी खबर... (ICC World Cup 2023) (Dharamshala Cricket Stadium) (Afghanistan team practiced in Dharamshala)

ICC World Cup 2023
अफगानिस्तान टीम ने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में किया अभ्यास

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 5, 2023, 3:21 PM IST

Updated : Oct 5, 2023, 3:44 PM IST

अफगानिस्तान टीम ने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में किया अभ्यास

धर्मशाला:क्रिकेट विश्व कप 2023 को लेकर धर्मशाला में 7 अक्टूबर से बांग्लादेश और अफगानिस्तान टीम के बीच मैच खेला जाएगा. वहीं, मैच से पहले आज अफगानीस्तान क्रिकेट टीम ने धर्मशाला स्टेडियम में अभ्यास किया. वहीं, बंग्लादेश की टीम भी मैच को जीतने के लिए आज मैदान में अभ्यास करेगी. एचपीसीए ने धर्मशाला में होने वाली मैचों को लेकर पूरी तैयारियां कर ली है.

आज अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सुबह करीब 10 बजे अपने होटल से स्पेशल बसों में कड़ी सुरक्षा के बीच धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम पहुंची. जहां अफगानिस्तान की टीम ने मैदान पर जमकर पसीना बहाया. अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने भी इस अभ्यास में भाग लिया. मैच को जीतने के लिए टीम ने खूब अभ्यास किया. यह पहली बार है जब अफगानिस्तान और बांग्लादेश की दोनों टीमें इस मैदान में मैच खेलने वाली है.

ऐसे में अब देखना यह दिलचस्प रहने वाला है कि किस टीम के खिलाड़ी इस क्रिकेट स्टेडियम में बहेतरीन प्रदर्शन करते हैं. वहीं, 7 अक्टूबर को खेले जाने वाले मैच को लेकर भी क्रिकेट प्रेमी धर्मशाला पहुंचना शुरू हो चुके हैं. कांगड़ा पुलिस प्रशासन ने खिलाड़ियों की सुरक्षा और स्टेडियम की सिक्योरिटी को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है. ताकि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले 5 मैचों को शांतिपूर्वक तरीके से करवाया जा सके. इसी के साथ यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए भी पुलिस द्वारा ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा.

बता दें कि धर्मशाला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी वर्ल्ड कप के 5 मैच होने हैं. 7 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच धर्मशाला में 5 मैच खेले जाएंगे. 7 अक्टूबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान, 10 अक्टूबर को बांग्लादेश और इंगलैंड, 17 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड, 22 अक्टूबर को इंडिया और न्यूजीलैंड और 28 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें:ICC World Cup 2023: विश्व कप मैचों के लिए धर्मशाला स्टेडियम तैयार, फास्ट पिच होने से गेंदबाजों को मिलेगी मदद, जानें क्रिकेट ग्राउंड की रिपोर्ट

Last Updated : Oct 5, 2023, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details