ऑकलैंड:आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में आज हो रहे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 278 रन का लक्ष्य रखा है. ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ टीम इंडिया की ओर से आज कई बेहतरीन पारियां देखने को मिली.
बता दें कि 28 रन तक भारत ने दो विकेट गंवा दिए थे. स्मृति मंधाना 10 रन और शेफाली वर्मा 12 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद कप्तान मिताली राज ने यास्तिका भाटिया के साथ मिलकर पारी संभाली. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 154 गेंदों पर 130 रन की साझेदारी हुई. इस दौरान मिताली ने वनडे करियर का 63वां और यास्तिका ने करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया.
अर्धशतक लगाने के बाद यास्तिका ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक सकीं. वह 83 गेंदों पर 59 रन बनाकर आउट हुईं. वहीं, कप्तान मिताली 96 गेंदों पर 68 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. मिताली और हरमनप्रीत के बीच भी 28 रन की साझेदारी हुई. ऋचा घोष (8) और स्नेह राणा (0) कुछ खास नहीं कर सकीं.
इसके बाद उपकप्तान हरमनप्रीत ने पूजा वस्त्राकर के साथ मिलकर भारत को 250 रन के पार पहुंचाया. दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 46 गेंदों पर 64 रन की साझेदारी हुई. इस बीच हरमनप्रीत ने वनडे करियर का 15वां अर्धशतक लगाया.