दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WWC 2022, Aus vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने लगाया जीत का 'सिक्सर', साउथ अफ्रीका की पहली हार - Cricket News

आईसीसी महिला विश्व कप 2022 की पॉइंट्स टैली में टॉप की टीम कौन सी रहेगी, इसका जवाब ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने अपनी जीत से फिलहाल के लिए दे दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराते हुए टूर्नामेंट में अपनी लगातार छठी जीत दर्ज की है.

Womens World Cup 2022  ICC  Australia Women  Australia  South africa  Women cricket  Cricket News  Sports News
Womens World Cup 2022

By

Published : Mar 22, 2022, 10:41 AM IST

बेसिन रिजर्व (वेलिंगटन):महिला विश्व कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया ने मेग लैनिंग की कप्तानी पारी के दम पर साउथ अफ्रीका को पांच विकेट से हराकर लगातार छठवीं जीत दर्ज की है. इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की ओर से रखे गए 272 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 45.2 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली. पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम की इस जीत से छह मैचों में 12 अंक हो गए हैं और कंगारू टीम ने अंकतालिका में टॉप पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है.

साउथ अफ्रीका को इस विश्व कप में पहली बार हार का सामना करना पड़ा है. टीम की पांच मैचों में यह पहली हार है. साउथ अफ्रीका की टीम पांच मैचों से आठ अंक लेकर दूसरे नंबर पर बनी हुई है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. दक्षिण अफ्रीका ने ओपनर लॉरा वॉल्वार्ट और कप्तान सुन लुस की अर्धशतकीय पारी के दम पर पांच विकेट पर 271 रन बनाए.

यह भी पढ़ें:तापसी पर्दे पर लगाएंगी छक्के-चौक्के, मिताली की बायोपिक का टीजर रिलीज

वॉल्वार्ट ने 134 गेंदों पर 90 रन की पारी खेली, जबकि लुस ने 51 गेंदों पर 52 रन बनाए. लॉरा ने अपनी पारी में छह चौके लगाए, जबकि लुस ने भी इतने ही चौके जड़े. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मेगन शट, जोनासेन, गार्डनर, सदरलैंड और अलाना किंग ने एक एक विकेट चटकाए.

यह भी पढ़ें:IPL 2022 में अपनी खूबसूरती का तड़का लगाएंगी ये खूबसूरत एंकर्स

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम 45 रन के कुल स्कोर पर अपने दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद मेग लैनिंग ने अन्य बल्लेबाजों के साथ मिलकर छोटी लेकिन उपयोगी साझेदारी कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. मेग लैनिंग 130 गेंदों पर 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 135 रन बनाकर नाबाद लौटीं.

लैनिंग ने बेथ मूनी के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़े. जबकि मैक्ग्रा के साथ मिलकर लैनिंग ने चौथे विकेट पर 93 रन की साझेदारी की. लैनिंग और एश्ले गार्डनर के बीच 43 रन की साझेदारी हुई. वहीं सदरलैंड के साथ पांचवें विकेट के लिए दोनों बैटर ने नाबाद 31 रन जोड़े. तालिया मैक्ग्रा ने 32 रन बनाए, जबकि गार्डनर 22 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. अनाबेल सदरलैंड ने नाबाद 22 रन बनाए. बेथ मूनी 23 गेंदों पर 21 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. दक्षिण अफ्रीका की ओर से शबनम इस्माइल और चोले ट्रायन ने 2-2 विकेट चटकाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details