दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Womens Under 19 World Cup : सुपर-6 में रवांडा ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया - जिसेले इशीम्वे

Rwanda vs West Indies : साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप में रवांडा ने दूसरा बड़ा उलटफेर किया है. रवांडा टीम ने वेस्टइंडीज को विकेट से हरा दिया. इससे पहले रवांडा ने जिम्बाब्वे को मात दी थी.

Rwanda vs West Indies
रवांडा बनाम वेस्टइंडीज

By

Published : Jan 23, 2023, 12:41 PM IST

नई दिल्ली :महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा है. रविवार को सुपर 6 के मैच में रवांडा और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला हुआ. रवांडा ने वेस्टइंडीज को चार विकेट से मात दे दी. इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना पाई. वेस्टइंडीज टीम 16.3 ओवरों में 70 रनों पर ही सिमट गई. वहीं, रवांडा टीम ने 18.2 ओवरों में छह विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल किया. इंटरनेशनल क्रिकेट में वेस्टइंडीज का कद रवांडा से काफी बड़ा है. ऐसे में नई टीम रवांडा का वेस्टइंडीज को हराना बड़ी कामयाबी है. रवांडा ने अपने से बेहतर दर्जे वाली महिला क्रिकेट टीम को इस टूर्नामेंट में पहली बार नहीं हराया है. इससे पहले उसने ग्रुप दौर में जिम्बाव्वे को भी मात दी थी.

रवांडा की कप्तान जिसेले इशीम्वे का टीम को जिताने में मेन रोल रहा है. जिसेले इशीम्वे ने मैच में एक छोर से गिरते विकेटों के सिलसिले के बीच दूसरा छोर संभाले रखा और नाबाद 31 रनों की शानदार पारी खेली. रवांडा ने अपना पहला विकेट 12 के कुल स्कोर पर मेरविले युवासे के रूप में खोया था, जो 10 रन बनाकर आउट हो गईं. हेनरिटे इशीम्वे अपना खाता तक नहीं खोल पाईं. सायनथिया टुयीजेरे 12 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गईं. इसके बाद जियोवानिस युवासे और वेलिसे मुरेकाटेटे बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गईं. उसके बाद रवांडा टीम पर हार का संकट मंडराने लगा था. लेकिन कप्तान ने दूसरे छोर से स्कोरबोर्ड को जारी रखा. इस बीच जिसेले इशीम्वे ने बेलिसे मैरी टुमुकुंडे का विकेट भी खो दिया. रोसिने इरेरा ने नाबाद 8 रन बनाए और कप्तान का साथ देकर टीम को जीत दिलाई.

पढ़ें-Women's Under-19 T20 World Cup: पार्शवी की फिरकी में फंसे श्रीलंकाई खिलाड़ी, भारत ने 7 विकेट से जीता मैच

ABOUT THE AUTHOR

...view details