नई दिल्ली :आईसीसी महिला टी20 विश्वकप 2023 टूर्नामेंट का 8वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला है. यह मैच पोर्ट एलिजाबेथ के सेंट जॉर्ज पार्क में मंगलवार 14 फरवरी को रात 10.30 बजे खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम टी20 वर्ल्डकप के खिताब को 5 हासिल कर चुकी है और इस बार भी इस टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार जीत के साथ की है. ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने इस टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 97 रनों से करारी शिकस्त दी थी. आज होने वाले मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत के लिए पूरा जोर लगाएगी.
सेंट जॉर्ज पार्क की पिच रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम आज वैलेंटाइन डे के दिन बांग्लादेश महिला टीम से मुकाबला करने जा रही है. पोर्ट एलिजाबेथ के सेंट जॉर्ज पार्क में यह रात 10.30 बजे से शुरू होगा. सेंट जॉर्ज पार्क की पिच रिपोर्ट की बात करें तो टी20 फॉर्मेट में पहली पारी का औसत इस ग्राउंड में 151 रनों के करीब रहा है. वहीं, नई फास्ट बॉलर के लिए पिच मददगार साबित हो सकती है. ऑस्ट्रेलियाई की कप्तान मेग लैनिंग अपनी टीम में किसी तरह का बदलाव करने से बचेंगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 38 गेंदों में 55 रनों बनाए थे.