दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Women T20 World Cup : 10 फरवरी से शुरू होगा महासंग्राम, यहां देखें सभी टीमों का दल - हरमनप्रीत कौर

महिला टी20 विश्व कप शुरू होने में चार दिन बचे हैं. विश्व कप का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच 10 फरवरी को केपटाउन में खेला जाएगा. विश्व कप का फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को होगा.

Women T20 World Cup All Team Squads
Women T20 World Cup

By

Published : Feb 6, 2023, 9:41 AM IST

Updated : Feb 6, 2023, 4:54 PM IST

नई दिल्ली :साउथ अफ्रीका में होने जा रहे महिला टी20 विश्व कप में दुनिया की दस टीमें भाग लेंगी. सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ग्रुप ए में मेजबान दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ है. वहीं ग्रुप बी में भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, आयरलैंड और वेस्ट इंडीज शामिल हैं. आइए जानते हैं टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी 10 टीमों का दल.

ऑस्ट्रेलिया की टीम :
मेग लैनिंग ( कप्तान ), एलिसा हीली ( विकेटकीपर ), डार्सी ब्राउन, एशलेघ गार्डनर, किम गर्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, ताहलिया मैकग्राथ, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम.

न्यूजीलैंड की टीम :
सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, बर्नाडाइन बेज़ुइडेनहॉट, एडेन कार्सन, लॉरेन डाउन, मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, हेले जेन्सेन, फ्रान जोनास, अमेलिया केर, जेस केर, मौली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर, हन्ना रोवे, ली ताहुहु.

दक्षिण अफ्रीका की टीम :
एनेरी डर्क्सन, मारिजैन कप्प, लारा गुडॉल, अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लार्क, शबनिम इस्माइल, तजमिन ब्रिट्स, मसाबाटा क्लास, लौरा वोल्वार्ड्ट, सिनालो जाफ्ता, नॉनकुलुलेको म्लाबा, सुने लुस ( कप्तान ), एनेके बॉश, डेल्मी टकर.

बांग्लादेश की टीम :
निगार सुल्ताना जोटी (कप्तान), मारूफा अख्तर, फहिमा खातून, सलमा खातून, जहांआरा आलम, शमीमा सुल्ताना, रुमाना अहमद, लता मोंडोल, शोरना अख्तर, नाहिदा अख्तर, मुर्शिदा खातून, रितु मोनी, दिशा बिस्वास, सोभना मोस्तरी, फरगना हक कनिष्ठा.

श्रीलंका की टीम :
चमारी अथापथु ( कप्तान ), ओशादी रणसिंघे, हर्षिता समरविक्रमा, नीलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, अनुष्का संजीवनी, कौशिनी नुथ्यंगना, मालशा शेहानी, इनोका रणवीरा, सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलसुरिया, विस्मी गुणरत्ने, तारिका सेवंडी, अमा कंचना, सत्या संदीपनी.

भारत की टीम :
हरमनप्रीत कौर ( कप्तान ), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, सबभिनेनी मेघना, स्नेह राणा, मेघना सिंह.

पाकिस्तान की टीम :
बिस्माह मारूफ ( कप्तान ), ऐमेन अनवर, आलिया रियाज, आयशा नसीम, सदफ शमास, फातिमा सना, जवेरिया खान, मुनीबा अली, नशरा संधू, निदा डार, ओमाइमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज, तुबा हसन, गुलाम फातिमा, कायनात इम्तियाज.

इंग्लैंड की टीम :
हीथर नाइट (कप्तान), लॉरेन बेल, मैया बाउचियर, कैथरीन ब्रंट, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, फ्रेया डेविस, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, नैट साइवर, लॉरेन विनफील्ड-हिल, डैनी व्याट, इस्सी वोंग, दानी गिब्सन.

वेस्टइंडीज की टीम :
हेले मैथ्यूज (कप्तान), शेमेन कैंपबेल (उपकप्तान), आलिया एलीने, शामिलिया कोनेल, अफी फ्लेचर, शबिका गजनबी, चिनेले हेनरी, ट्रिशन होल्डर, जैदा जेम्स, जिनाबा जोसेफ, चेडियन नेशन, करिश्मा रामहरैक, शकीरा सेलमैन, स्टेफनी टेलर, रशदा विलियम्स.

इसे भी पढ़ें- Jaipur Mahakhel : PM मोदी ने लाइव देखा फाइनल मुकाबला, बोले- पैसे की कमी से कोई युवा अब नहीं पिछड़ेगा

आयरलैंड की टीम :
लौरा डेलानी (कप्तान), जॉर्जीना डेम्पसे, एमी हंटर, शौना कवनघ, अर्लीन केली, गेबी लुईस, लुईस लिटिल, सोफी मैकमोहन, जेन मैगुइरे, कारा मरे, लिआह पॉल, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, आइमर रिचर्डसन, रेबेका स्टोकेल, मैरी वाल्ड्रॉन.

Last Updated : Feb 6, 2023, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details