नई दिल्ली :आईसीसी महिला टी20 विश्वकप 2023 के खिताब की दौड़ भारतीय महिला टीम रविवार 12 फरवरी से शुरू करने जा रही है. केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में शाम 6.30 बजे से भारत और पाकिस्तान के बीच महिला टी20 विश्वकप का यह चौथा मैच खेला जाएगा. लेकिन टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में आज अपना शुरुआती पहला मुकाबला खेलेगी. पिछले महीने जनवरी में भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका में हुए आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. इसके बाद से हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी का मनोबल बढ़ा हुआ है.
शेफाली वर्मा की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने अंडर19 महिला टी20 विश्वकप जीता था. वहीं, अब सबकी नजरें महिला टी20 वर्ल्डकप 2023 में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर के ऊपर टिकी हुईं हैं. बतादें कि महिला टी20 वर्ल्डकप 2020 के टूर्नामेंट में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. इसलिए भारतीय महिला टीम अपने खिताब को हासिल करने के लिए पूरा जोर लगाएगी. आज के इस मुकाबले में स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत को लेकर चिंता बनी हुई है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वुमेन ट्राई सीरीज के फाइनल में हार के दौरान हरमनप्रीत के बाएं कंधे में चोट लगी थी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म-अप मैच में स्मृति की बाएं हाथ की उंगली फैक्चर हो गई थी.
इस महिला टी20 वर्ल्डकप ट्रॉफी को जीतने के लिए टीम इंडिया की शैफाली, ऋचा और जेमिमा रोड्रिग्स के साथ की जरूरत होगी. इसके साथ अन्य खिलाड़ियों को हरमनप्रीत और स्मृति का समर्थन करना होगा. वहीं, दीप्ति को बल्लेबाजी और गेंदबाजी से अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखनी होगी. रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्रेकर और शिखा पांडे फास्ट बॉलिंग में टीम के लिए अहम रोल निभाएंगी. स्पिनरों के मामले में दीप्ति को राजेश्वरी गायकवाड़, देविका वैद्य और अंशकालिक स्पिनरों, हरमनप्रीत और शैफाली की जरूरत रहेगी. महिला टी20 विश्वकप में भारत के मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर किया जाएगा, जिसका कवरेज हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में भी होगा.