नई दिल्ली : आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्डकप 2023 साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 10 फरवरी से होने जा रही है. इसका पहला मैच साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. इस बार महिला टी20 विश्वकप में आठ टीमें शामिल होंगी. इन टीमों में टक्कर देने के लिए एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं. ऐसे में इस टूर्नामेंट का मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है. तो चलिए शेड्यूल में जानते है कि किसका मुकाबला किससे और कब होगा?
यह महिला टी20 वर्ल्डकप का 8वां सीजन है. डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया इस बार अपना खिताब बचाने के लिए मैदान में उतरेगी. ऑस्ट्रेलिया ने ही सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीता है, जबकि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज टीम ने 1-1 बार खिताब अपने नाम किया है. इसके साथ ही हमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार खिताब जीतकर इतिहास रचना चाहेगी. 27 दिनों में कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे. इसके लिए हरेक टीम को दो ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें हर टीम को 4-4 मैच खेलने होंगे. ग्रुप A में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें होंगी. वहीं, ग्रुप B में इंग्लैंड, भारत, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, आयरलैंड की टीमें खेलेंगी.