दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC Women ODI Ranking: श्रीलंका के खिलाफ दमदार प्रदर्शन से हरमनप्रीत और मंधाना की रैंकिंग में सुधार - अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत बल्लेबाजों की रैंकिंग में 13वें स्थान पर हैं, जबकि मंधाना नौवें स्थान के साथ इसमें शीर्ष भारतीय है.

cricket news  ICC Womens ODI Ranking  Harmanpreet kaur  Smriti Mandhana  Sri Lanka  हरमनप्रीत कौर  स्मृति मंधाना  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद  नवीनतम एकदिवसीय रैंकिंग
Harman-Smriti

By

Published : Jul 12, 2022, 4:30 PM IST

दुबई: भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की मंगलवार को जारी नवीनतम एकदिवसीय रैंकिंग में एक-एक स्थान का सुधार किया है. हरमनप्रीत बल्लेबाजों की रैंकिंग में 13वें स्थान पर हैं, जबकि मंधाना नौवें स्थान के साथ इसमें शीर्ष भारतीय है.

तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में हरमनप्रीत ने 59.50 की औसत से 119 रन बनाने के साथ तीन विकेट भी झटक कर भारतीय टीम को सीरीज में 3-0 की बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई. वह सीरीज की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गईं. मंधाना ने इस सीरीज में 52 के औसत से रन बनाए. उन्होंने इस दौरान एक शतक भी जड़ा.

यह भी पढ़ें:अगर सीनियर खिलाड़ी आईपीएल खेल सकते हैं, तो देश के लिए क्यों नहीं : गावस्कर

रैंकिंग सूची में आगे बढ़ने वाली अन्य भारतीय बल्लेबाजों में शेफाली वर्मा (तीन स्थान ऊपर 33वें), यास्तिका भाटिया (एक स्थान ऊपर 45वें) और गेंदबाजी-ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर (आठ स्थान ऊपर 53वें स्थान पर) शामिल हैं. गेंदबाजों में राजेश्वरी गायकवाड़ तीन स्थान के सुधार के साथ संयुक्त नौवें जबकि मेघना सिंह दो स्थान के सुधार के साथ 43वें और वस्त्राकर दो स्थान के सुधार के साथ संयुक्त 48वें स्थान पर पहुंच गई.

यह भी पढ़ें:IND vs ENG ODI Series : तस्वीरों में देखें 1974 से लेकर अब तक के रिकॉर्ड्स

इस दौरे पर टीम में जगह नहीं पाने वाली अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी गेंदबाजों की सूची में अपने छठे स्थान पर बनी हुई हैं. बल्लेबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली और इंग्लैंड की नताली स्किवर शीर्ष दो स्थानों पर हैं, जबकि इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन और साउथ अफ्रीकी शबनीम इस्माइल गेंदबाजी रैंकिंग में क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details