डुनेडिन:यूनिवर्सिटी ओवल में आईसीसी महिला विश्व कप में बुधवार को वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम की शुरुआती साझेदारी 81 रनों की हुई, जिसमें डी डोटिन और हेली मेथ्यूज ने शानदार शुरुआत करते हुए टीम का स्कोरर बढ़ाने में मदद की.
इस दौरान डिएंड्रा डॉटिन ने 31 रन और मैथ्यूज ने 45 रन की पारी खेली, लेकिन गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन ने अपने ओवर में डॉटिन को रन आउट किया और मैथ्यूज को कैच देने पर मजबूर किया. इस दौरान वेस्टइंडीज की टीम 81/2 थी.
एक ही ओवर में दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद नाइट और कप्तान टेलर मैदान पर आईं. लेकिन गेंदबाज सोफी ने टेलर को भी अपने ओवर में कैच आउट करा दिया. सोफी ने एक ही ओवर में तीन बल्लेबाजों को बैक-टू-बैक आउट किया. वहीं, उन्होंने नाइट को भी छह रन पर वापस पवेलियन भेज दिया. इसके बाद विकेटकीपर शेमेन कैंपबेल और चेडियन नेशन ने पारी को संभालने का भार उठाया. क्योंकि टीम 98 रन पर ही चार विकेट गंवा चुकी थी. इस दौरान दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवे विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी हुई.
यह भी पढ़ें:सुनील गावस्कर ने की भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ
कैंपबेल अपना अर्धशतक पूरा कर 66 रन की पारी खेलकर आउट हो गईं और नेशन अपने अर्धशतक से एक रन दूर रहीं, लेकिन उन्होंने नाबाद 49 रन की पारी खेली. टीम ने पचास ओवर में छह विकेट खोकर 225 रन बनाए और इंग्लैंड टीम को 226 रन का लक्ष्य दिया.